महाकाल मंदिर में भरा पानी, उज्जैन में बाढ़ के हालात
20 Jul 2015
इंदौर। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के चेहरे शनिवार को उस समय खिल उठे जब इंदौर और उज्जैन संभाग में बादल जमकर बरसे। बारिश का यह दौर रविवार को भी जारी रहा।
इंदौर, देवास, धार, उज्जैन, सोनकच्छ सहित सभी स्थानों पर तेज बारिश हो रही है। उज्जैन में इन दो दिनों में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के चलते क्षिप्रा और गंभीर दोनों नदियां उफान पर हैं। रामघाट पर क्षिप्रा का पानी घाट पर बने मंदिर और पुल तक पहुंच गया है। कई क्षेत्रों में पानी भर गया है।
इंदौर में शनिवार सुबह 10 बजे शुरू हुई बारिश अभी भी जारी है। अब तक शहर में सवा 9 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
महाकाल मंदिर गर्भगृह में भरा पानी
अन्य समाचार