ईद पर आमिर खान ने अपना बचपन याद किया

18 Jul 2015

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने आज कहा कि ईद बचपन की कई यादों को ताजा कर देता है, जब वह अपने भाई-बहनों के साथ इस पर्व को मनाते थे और बड़ों से मिले ‘ईदी’ से थोड़ी खरीदारी करते थे। सफेद कुर्ता पायजामा पहने आमिर अपने बेटे आजाद और पत्नी किरण राव के साथ पहली बार ईद के मौके पर मीडिया के सामने आए।

उपनगरीय बांद्रा स्थित अपने आवास के बाहर उन्होंने पत्रकारों से कहा,"आप सभी को मेरे, आजाद और किरण की आेर से ईद की बधाई। यह हम लोगों के लिए खुशी का दिन है। यह समय परिवार के लिए है....रिश्तेदार आते हैं और हम लोग मजे करते हैं। हमलोग मेरी अम्मी (मां) के घर जा रहे हैं।" किरण ने कहा,"आजाद ने यह ईद के बारे में समझना शुरू कर दिया है। परिवार के सभी लोग आज मिलते हैं...यह आनंद और खुशी का दिन है।" पूरे संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपनी मां की गोद में बैठा आजाद मुस्कुरा रहा था। अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए आमिर ने कहा,"बचपन की ईद की बहुत से यादें हैं। मैं ईदी देना पसंद नहीं करता...मैं इसे बड़ों से लेना पसंद करता हूं। शुरू में हम लोगों को दो या पांच रूपये मिलते थे और यह बड़ी चीज थी। हम भाई बहन इसकी तुलना किया करते थे। हम लोग पतंग खरीद कर उड़ाते थे।" पीके स्टार ने हालांकि आज के दिन अपनी किसी फिल्म पर बात करने से इंकार कर दिया। आमिर की आने वाली फिल्म 'दंगल' है।



अन्य समाचार