जेएनयू प्रकरण: यूनिवर्सिटी को बदनाम करना सही नहीं : राहुल
18 Feb 2016
-वरिष्ठ नेताओं संग राष्ट्रपति से मिले कांग्रेस उपाध्यक्ष, परिवार का बलिदान याद दिलाते हुए कहा, देशभक्ति मेरे खून में
बुलंद आवाज ब्यूरो
--------------------
नई दिल्ली : जेएनयू प्रकरण को लेकर अपने खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने के आदेश के अगले दिन गुरुवार को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी वरिष्ठ नेताओं संग राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले। उनसे मिलने के बाद राहुल ने कहा कि देशभक्ति मेरे खून में और दिल में है। उनके परिवार ने राष्ट्र के लिए कई बार बलिदान दिया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विरुद्ध जिसने भी नारेबाजी की उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इस तरह पूरे जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय को बदनाम करना सही नहीं है। वह आरएसएस पर हमालवर हो उठे। कहा कि आरएसएस देश के छात्रों तक अपने विचार फैलाकर गुमराह करना चाहता है। ऐसा वह कभी नहीं होने देंगे। यह भी कहा कि हमारा देश छात्रों के विचारों की वजह से ही समृद्ध है। उन पर किसी भी तरह के विचारों को थोपने से राष्ट्र को कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने पत्रकारों की सरेआम पिटाई होने और पुलिस के ताकते रह जाने पर कहा कि इससे समूची दुनिया में भारत की छवि खराब हुई है।