महिला को मुंबई में नौकरी

28 Jul 2015

एक महिला को मुंबई में नौकरी मिल गई।

. वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने पहुंची,
वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक फ्लैट भीदेदिया।
.

महिला ने सोचा कि अपने पति को सूचना दे दूं ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के लिए मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु गलती से गलत नंबर पर भेज दिया।

जिस आदमी को वह एसएमएस मिला उसकी पत्नी गुजर गई थी और वह अभी-अभी अंतिम संस्कार करके लौटा था।

एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

एसएमएस में लिखा था -

मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं और यहां रहने के लिए अच्छी जगह भी मिल गई है.....

आप बिलकुल चिंता मत करना बस 1-2 दो दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।

आपकी पत्नी ....



अन्य समाचार