चिरैयाकोट में ताला तोड़कर चोरी
11 Nov 2024
- जिस कमरे में सो रहे थे परिजन, उसकी कुंडी बाहर से कर दी बंद
चिरैयाकोट (मऊ) : नगर के कमालचक मोहल्ला में शनिवार की रात सो रहे परिवार के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दूसरे कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखा बाक्स चोर चुरा ले गए। 20 हजार रुपये नगदी, चांदी का आभूषण, कपड़ा और आवश्यक कागजात सहित लगभग 35 हजार की चोरी कर चोर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण सहित पुलिस भी मौके पर आ गई। काफी दूर तक चोरों की तलाश हुई परन्तु चोरों का पता नहीं चला।
कमालचक में हुई घटना
पीड़ित रामकृत राम पुत्र स्व.अर्जुन राम वार्ड दो कमालचक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी। शाम को निकट गांव बानोचक के प्राइमरी विद्यालय के समीप एक अरहर के खेत में टूटा बक्सा और पुराने कपड़े तितर बितर मिले। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। पुलिस चोरों की तलाश और घटना की जांच पड़ताल और आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। इस सम्बंध में एसओ योगेश यादव का कहना है कि घटना संदिग्ध लग.रही है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। सत्यता के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।