देवखरी में कारगिल शहीद की याद में आजमाया दांव
18 Oct 2024
- पारसनाथ सिंह की स्मृति में हुआ दंगल, सरवां का रहा दबदबा
चिरैयाकोट (मऊ) : क्षेत्र के ग्राम देवखरी में गुरुवार को कारगिल शहीद सैनिक पारसनाथ सिंह की याद में कुश्ती प्रतियोगिता एवं मेला का आयोजन हुआ। दूर-दराज से आये पहलवानों ने अपने अपने प्रतिद्वंद्वीयो को अखाड़े मे पछाड़ कर इनाम बटोरे। महिला व बच्चों ने मेले में खाने-पीने के सामानों सहित खिलौने आदि खरीद कर मेले का लुत्फ उठाया।
चंदन ने गोविंद को दी पटखनी
कुश्ती प्रतियोगिता में दर्जनों पहलवानों ने अपने-अपने जोर आजमाये। सरवां (मऊ) से आये पहलवानों का दबदबा रहा। सरवां के शशिपाल ने सरवां के ही गोलू को पछाड़ा। सरवां के विशाल और सुल्तानीपुर चिरैयाकोट की जोड़ी बराबर पर रही। सिखड़ी गाजीपुर के गोलू और विशाल सरवां की जोड़ी भी बराबरी पर रही। सरवां के चंदन ने हंसराजपुर गाजीपुर के गोविंद को पटखनी दी। सरवां के शुभम ने समाऊद्दीनपुर चिरैयाकोट के चंदन को पछाड़ा। सरवां के आदित्य ने हंसराजपुर गाजीपुर के आनंद को पछाड़ कर विजेता का खिताब जीता। रेफरी हवलदार यादव राष्ट्रीय पहलवान ने सभी पहलवानों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
1965 में हुए थे शहीद
ज्ञातव्य हो कि 17 अक्टूबर 1965 को भारत-पाक युद्ध के दौरान कारगिल सेक्टर में शहीद हुए भारतीय सैनिक देवखरी निवासी पारस नाथ सिंह की स्मृति में प्रति वर्ष 17 अक्टूबर को देवखरी में दंगल और मेला के आयोजन की परम्परा बनी हुई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार सिंह, शिवशंकर सिंह, प्रदीप सिंह ददन, चंदन राणा, मंगल सिंह पहलवान सहित ग्राम प्रधान अभिनव ऊर्फ रिशु सिंह, श्रवण सिंह, एडवोकेट सन्तोष सिंह, संजय सिंह, मोहन सिंह, रामयश सिंह, सुंदरम सिंह, हरिकेश खरवार, राजीव सिंह, सच्चिदानंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।