चिरैयाकोट में रामप्रताप ने खोला छठ मैया की प्रतिमा का पट
07 Nov 2024
- की पूजा-अर्चना
चिरैयाकोट (मऊ) : क्षेत्र में गुरुवार की शाम सूर्य खष्ठी (डाला छठ) का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर निराजल व्रती महिलाओं ने जलाशय में खड़ा रहकर डूबते सूर्य देव भगवान को अर्घ्य देकर जीवन मंगलमय, लम्बी उम्र व सुख समृद्धि की कामना की। नगर के चेयरमैन रामप्रताप यादव ने मंदिर प्रागंण में आयोजित पण्डाल में छठ माता और सूर्य भगवान के प्रतिमा का मुखपट खोलकर अनावरण कर पुष्प माला चढ़ाकर पूजा अर्चना की।
नदी - तालाबों पर रही चहल-पहल
इस दौरान श्रद्धालु महिलाओं एवं ध्वनी विस्तारक यंत्रों के माध्यम से छठ गीतों के गायन से वातावरण भक्तिमय बना रहा। जिसके चलते नदी, तालाबों पर काफी चहल पहल बनी रही। नगर प्रशासन ने पर्व के मद्देनजर सभी जलाशयों पर साफ सफाई और प्रकाश की व्यवस्था कर रखा था।
नगर के खाकीबाबा कुटी प्रांगण स्थित तालाब सहित थाना प्रागंण तालाब, दरियापट्टी पोखरा, अब्दुल खैर पोखरा, सुल्तानीपुर, करमी, सिरसा, देवखरी, सरौंदा, समाउद्दीनपुर, सरसेना, कमथरी नूरपुर, मंगलपुर, सचुई रायपुर, मिर्जापुर, चन्द्रावती आदि गावों के तालाबों व मंगई और भैंसही नदी के तटों पर पर्व को हर्षोल्लास से मनाया गया।ज्ञातव्य हो कि सूर्य देव की आराधना के क्रम में श्रद्धालु महिलाओं द्वारा पर्व डाला छठ मनाया जाता है। निराजल व्रत धारण कर महिलाएं पुत्र के जीवन की मंगलमय कामना सहित पति व परिवार के दीर्घायु होने की प्रार्थना करती हैं।