चिरैयाकोट में महिला पर बरसाए लात-घूंसे

02 Nov 2024

- राजापुर में हुई घटना

चिरैयाकोट (मऊ) : थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर में शनिवार को जमीन सम्बंधित विवाद को लेकर विपक्षियों ने 42 वर्षीय महिला को लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। इस बाबत पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर चार लोगों के विरूद्ध सम्बंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। पीडिता को उपचार हेतु अस्पताल भेजकर आवश्यक कार्यवाही की।

धान काटकर आ रही थी सुगनी 

थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी 42 वर्षीय सुगनी देवी पत्नी गुड्डू यादव शनिवार की प्रातः खेत से धान काटकर घर आ रही थी। इस दौरान जमीन सम्बन्धित विवाद को लेकर विपक्षी पप्पू, अशोक, मनोज और रंजू पत्नी पप्पू ने रास्ते में पिटाई कर घायल कर दिया। इस सम्बंध में पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की।



अन्य समाचार