अल्देमऊ में रंजिशन चढ़ा दी बाइक

02 Nov 2024

- पीटकर किया घायल

चिरैयाकोट (मऊ) : थाना क्षेत्र के ग्राम अल्देमऊ में शुक्रवार की प्रातः रंजिश के चलते गाली गलौज देने का विरोध करने पर विपक्षियों ने पीडित के उपर मोटरसाइकिल चढा दी। पीडित को मारपीट कर घायल कर दिया। इस बाबत पीडित ने थाने मे तीन के विरुद्ध नामजद तहरीर दी। पुलिस एफआईआर दर्ज कर घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजकर आवश्यक कार्यवाही की।

पत्नी से की गाली गलौज

अल्देमऊ निवासी हरिओम वर्मा पुत्र श्याम जी वर्मा ने थाने में पडोसी अर्जुन, अजीत और सविता देवी के विरुद्ध तहरीर देकर कहा कि शुक्रवार की प्रातः उनकी पत्नी छत पर गेहूं सूखने के लिए फैला रही थी। इस दौरान विपक्षी अर्जुन और उसकी मां सविता रंजिशन बांस गुम होने की बात को लेकर गाली देने लगे। जिसका विरोध करते हुए पत्नी नीचे चली आई। घर के बाहर खड़े पति से कहने लगी। इस दौरान विपक्षी अर्जुन पीडित हरिओम के उपर पीछे से मोटरसाइकिल चढ़ा दिया। जिसके चलते घायल होकर पीडित गिर पड़ा। तब तक आरोपी का भाई अजीत और मां सविता भी मौके पर आ गए और लात घूसों से जमकर पिटाई करके मौके से फरार हो गए। इस बाबत पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की।



अन्य समाचार