खाकी बाबा की कुटी में धू-धू कर जला रावण

17 Oct 2024

- मेले में अपेक्षाकृत कम रही भीड़

चिरैयाकोट (मऊ) : नगर में गुरुवार को खाकी बाबा की कुटी प्रागंण मे सुप्रसिद्ध मेला कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। जिसमे पहुचने वाले लोगों ने खाने-पीने के सामानों सहित रंग-बिरंगे खिलौने आदि खरीद कर मेले का लुत्फ उठाया। इस दौरान रावण का पुतला जलते ही जय श्रीराम के गगन भेदी नारों से वातावरण गूंज उठा। इसी के साथ मेला और दुर्गा पूजा का कार्यक्रम समपन्न हो गया।
प्रातः से ही खाकी बाबा कुटी प्रागंण के आस-पास मेले की दुकानें सजने लगी थी। इस बार अपेक्षा के अनुसार मेला देखने वालों की भीड़ कुछ कम थी। जिससे दुकानदार काफी मायूस दिखे। इसके पूर्व क्षेत्रीय लोगों मे इस दिन (मेला) का बेसब्री से इन्तजार रहता था। बता दें कि मेला के बाद प्रातः यहां की सभी दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित करने की परम्परा है ।



अन्य समाचार