चिरैयाकोट में समाधान दिवस पर की फरियाद

09 Nov 2024

- दो मामले निस्तारित

चिरैयाकोट (मऊ) : थाना प्रांगण में शनिवार को समाधान दिवस नायब तहसीलदार गौरव शाह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इसमें राजस्व से 4 और पुलिस से सम्बन्धित 2 सहित कुल 6 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दे कर समस्या समाधान की गुहार लगायी। इस दौरान मौके पर पुलिस से संबंधित दो प्राथर्ना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष चार के निस्तारण हेतु राजस्व टीम को भेजा गया।

इनकी रही उपस्थिति 

इस अवसर पर थानाध्यक्ष योगेश यादव, अपराध निरीक्षक महेन्द्र यादव, सरसेना पुलिस चौकी प्रभारी केशव राम यादव, लेखपाल विनोद गिरी, अविनाश सिंह, अमरजीत यादव, सर्वेश सिंह, शिशिर चौधरी सहित संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।



अन्य समाचार