चिरैयाकोट थानाध्यक्ष ने मातहतों को दिलाया संकल्प
29 Oct 2024
- याद किए गए लौह पुरुष
चिरैयाकोट (मऊ) : स्थानीय थाने में मंगलवार को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात एसओ योगेश यादव ने सभी पुलिस कर्मियों को सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प दिलाया।
एकता के हैं प्रतीक
इस दौरान पर थानाध्यक्ष योगेश यादव ने पुलिसकर्मियों को सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व और उनके योगदान के बारे में बताते हुए कहा कि पूरी दुनिया में एकता के प्रतीक माने जाने वाले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का महत्वपूर्ण काम किया, जो हमें एक श्रेष्ठ भारत का संदेश देता है। इस अवसर पर अपराध निरीक्षक इंस्पेक्टर महेन्द्र यादव सहित थाना उप निरीक्षक कमला प्रसाद, बौड़म यादव, रुद्रप्रताप दुबे, देवेंद्र प्रताप सिंह,अभिषेक मिश्रा, पवन कुमार, राहुल कुमार सहित सभी महिला व पुरुष कांस्टेबल मौजूद रहे।