चिरैयाकोट में अर्धनिर्मित सड़क पर हुआ घायल

30 Oct 2024

चिरैयाकोट (मऊ) : थाना क्षेत्र अन्तर्गत सरसेना कमथरी मार्ग ग्राम हिरनपुर के समीप बुधवार की प्रातः अर्धनिर्मित सड़क के पत्थरों में अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे लोगों ने जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।

हालत गंभीर, रेफर

रानीपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव निवासी 22 वर्षीय महीप सिंह पुत्र कृष्णा सिंह बुधवार की प्रातः मोटर साईकिल से सरसेना बाजार की तरफ जा रहा था। इस दौरान सड़क पर पत्थरों में अनियंत्रित होकर गिर पडा। जिसके चलते गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे जिले के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।



अन्य समाचार