चिरैयाकोट में सीएल तिवारी ने बिखेरी दर्जनों चेहरे पर मुस्कान

30 Oct 2024

- वेतन, कपड़ा, मिठाई पाकर गदगद हुए कर्मचारी

चिरैयाकोट (मऊ) : स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर दीपावली की पूर्व संध्या पर कार्यालय के समस्त कर्मचारी और सफाई नायक, सफाई कर्मचारियों के चेहरे पर ईओ सीएल तिवारी ने मुस्कान बिखेर दी। दिवाली के ऐन मौके पर वेतन सहित कपड़ा,बर्तन और मिठाई वितरित कर उनके अरमानों को पूरा कर दिया। कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी की मुस्कान देखते ही बन रही थी।

सफाई के लिए दुकानदार भी जिम्मेदार 
ईओ सीएल तिवारी ने सभी कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर में स्वच्छता बनाए रखने कि जितनी जिम्मेदारी नगर पंचायत की है, उतनी ही जिम्मेदारी प्रत्येक वार्ड के नागरिक और मुख्य मार्ग किनारे संचालित दुकानदारों की भी है। नगर के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सूखा कूड़ा नीले डस्टबिन में और गीला कूड़ा हरे डस्टबिन में अलग अलग करके रखें। जिससे कूड़े का निपटान सही ढंग से किया जा सके। सफाई के लिए सन्तोष कुमार और प्रकाश की समस्या के लिए आमिर खान को निर्देशित किया।

न हो समाधान, तो सीधे करें शिकायत

ईओ ने कहा कि समस्या का समाधान न होने पर सीधे हमसे शिकायत करें। इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय के लिपिक सत्येंद्र कुमार, रामसरन वर्मा, आमिर खान, अजीत सिंह, राम मूरत यादव सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी और  सफाई नायक तथा सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।



अन्य समाचार