मऊ में देवाश्रम ने किया अज्ञात हिन्दू पुरुष शव का अन्तिम संस्कार
17 Oct 2024
मऊ : देव सेवा समिति द्वारा संचालित देवाश्रम के जनपद शाखा मऊ द्वारा अपराह्न में एक अज्ञात हिन्दू पुरुष के शव का अन्तिम संस्कार किया गया l इसकी जानकारी संस्था के प्रबंध निदेशक पी एन सिंह द्वारा दी गई l बताया गया कि थाना कोतवाली नगर मऊ द्वारा देवाश्रम को अन्तिम संस्कार हेतु सौंपे गए एक अज्ञात हिन्दू पुरुष की शव यात्र देवाश्रम के जिला सलाहकार मऊ डा आशुतोष राय के नेतृत्व में लाश घर मऊ से प्रारम्भ होकर सर्वेशवरी मुक्ति धाम ढेकुलिया घाट श्मशान मऊ पहुंची। वहाँ अपराह्न 2 बजे देवाश्रम के प्रबंध निदेशक व प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मऊ के जिलाध्यक्ष पी एन सिंह ने मुखाग्नि दी l अन्तिम संस्कार का सम्पूर्ण खर्च मां दुर्गा बिल्डिंग मैटेरियल जगदीपुर के प्रॉपरइटर उदय नारायण यादव द्वारा सहर्ष वहन किया गया l
उपरोक्त लावारिश शव यात्रा में नमो नारायण सिंह, दया राम यादव, अमरेश, मालक यादव, श्रीनाथ, नारद, मुन्ना बरैठा सहित घाट संरक्षक संतोष सम्मिलित रहे l पीएन सिंह ने बताया कि शव का अस्थि कलश देवाश्रम के पास संरक्षित रहेगा जो ज्ञात होने पर उनके परिजनों को निःशुल्क सौंप दिया जायेगा l