मर्यादपुर में झोलाछाप डाक्टर के इलाज से गर्भस्थ शिशु की मौत

17 Oct 2024

- पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

मऊ : रामपुर थाना क्षेत्र के मर्यादपुर बाजार स्थित एक अवैध तरीके से संचालित एक प्रसूति केन्द्र में 9 अक्टूबर को कथित डाक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला के गर्भस्थ शिशु की मौत पेट में ही हो गयी। इस मामले में पीड़िता के पति ने रामपुर थाना में 15 अक्टूबर को तहरीर देकर प्रसूति केंद्र के संचालक के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निस्फी निवासी रोहित कुमार पुत्र महेन्द्रनाथ ने 15 अक्टूबर को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि  प्रार्थी की पत्नी गर्भवती थी। जिसके पेट में 9 अक्टूबर को अचानक दर्द उठा और आनन फानन में इलाज के लिए मर्यादपुर बाजार स्थित एक प्रसूति केन्द्र में भर्ती कराया। जहां कथित महिला डाक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत गर्भवती महिला के पेट में ही हो गयी। स्थिति गंभीर देख प्रसूति केंद्र की संचालिका ने आनन फानन में वहां से रेफर कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर फर्जी तरीके से चल रहे प्रसूति केन्द्र के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया कि पीड़ित पक्ष के तरफ से तहरीर मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।



अन्य समाचार