चिरैयाकोट में स्कूल में करंट से छात्र अचेत
13 Aug 2024
- शिक्षकों ने बचाई जान
चिरैयाकोट (मऊ) : थाना क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय हुसेनाबाद/ रसूलपुर के प्रांगण में विद्युत पोल मे मंगलवार की प्रातः करेंट प्रवाहित होने के चलते कक्षा चार का छात्र चपेट में आ गया। इससे विद्यालय में हड़कंप मच गया। विद्यालय के शिक्षकों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सूखे डंडे से बच्चे को पोल से अलग कर जान बचाई। अचेत बच्चे को आनन फानन में समीप के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां बच्चे के होश में आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। यह घटना लोगों में दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।
आदेश के बाद भी नहीं हटा पोल
विद्यालय कि प्रधानाध्यापिका प्रेमलता देवी ने बताया कि विद्यालय प्रागंण से विद्युत पोल को हटाने के लिये कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। अधिकारियों के कहने के बाबजूद क्षेत्र मे कार्यरत लाईनमैन की लापरवाही के चलते आज कक्षा चार के छात्र अंश की जान जाते जाते बची। विद्यालय के शिक्षक होशियारी नहीं दिखाते तो अनर्थ हो जाता। विद्यालय के शिक्षक राहुल सिंह ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लम्बे समय से एक ही क्षेत्र में डटे लाइनमैनों के कार्य क्षेत्र बदलकर अन्य विद्युत उपकेन्द्र पर करने की मांग की है।