चिरैयाकोट में डीएम-एसपी ने की सुनवाई
10 Aug 2024
- समाधान दिवस में तीन मामलों का त्वरित समाधान
चिरैयाकोट (मऊ) : चिरैयाकोट थाने में शनिवार को डीएम प्रवीण मिश्र और पुलिस अधीक्षक इलामारन ने समाधान दिवस पर फरियादियों को सुना। इस दौरान 12 राजस्व विभाग और 01 पुलिस विभाग से सहित कुल 13 प्रार्थना पत्र आये। इनमें तीन मामलों का मौके पर त्वरित समाधान हो गया। शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व और पुलिस की अलग अलग संयुक्त तीन टीमें गठित कर मौके पर भेजी गई।
एसपी की हुई तारीफ
इस दौरान मौके पर बेटी से अश्लीलता करने और जान से मारने की धमकी की शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता के मामले को पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता से लेते हुए अविलंब अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कदम उठाए जाने का आदेश दिया। इसके चलते लोगों ने एसपी की तारीफ की। यह लोगों में विशेष चर्चा का विषय बना रहा।
थाना दिवस के पूर्व हो निस्तारण
समाधान दिवस में पहुंचे जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र ने जनसुनवाई के दौरान भूमि संबंधी विवादों के तत्काल निस्तारण हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को तत्काल मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में आने वाली समस्त शिकायतों का निस्तारण अगले थाना दिवस के पूर्व ही कर लेने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे फरियादियों में प्रशासन के प्रति विश्वास जगेगा और उन्हें भाग दौड की समस्या से निजात मिलेगी। डीएम ने राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने को निर्देशित करते हुए कहा कि निस्तारण ऐसा हो कि दोनों पक्ष संतुष्ट हो सके।
कोताही बर्दाश्त नहीं : पुलिस अधीक्षक
डीएम ने कहा कि मामलों का निस्तारण नियमानुसार होना चाहिए। वहीं समस्या के निस्तारण में लापरवाही एवं गलत कार्यों में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी। इस दौरान अपराध नियंत्रण पर पुलिस अधीक्षक इलामारन ने कहा कि रत्ती भर कोताही क्षम्य नहीं होगी। थाने में आने वाले फरियादियों की समस्यायें गम्भीरता से सुनी जाय और तत्काल निवारण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहिए। थाने में दलालों की घुसपैठ पर कठोरता के साथ प्रतिबंध लगाया जाय। भ्रष्ट कर्मचारियों के विरुद्ध भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार गौरव शाह, थानाध्यक्ष योगेश यादव , अपराध निरीक्षक महेन्द्र यादव, सरसेना पुलिस चौकी इंचार्ज केशव राम यादव सहित राजस्व और पुलिस कर्मचारी और फरियादी मौजूद रहे।