मुहम्मदाबाद में आठ पर बिजली चोरी की एफआईआर
07 Aug 2024
मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के विभिन्न मोहल्ले में बुधवार को बिजली विभाग द्वारा बकाया बिलों का भुगतान करने और बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चला। एसडीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में कस्बा के मोहल्ला खैराबाद और अतरारी में लगभग 38 बिजली कनेक्शन की जांच की गई। जांच के दौरान दोनों मुहल्लों में 8 लोगों के घर विद्युत चोरी पाए जाने पर इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। तीन उपभोक्ताओं के लोड भी बढ़ाए गए और बकाया राजस्व के रूप में 78 हजार रुपये जमा कराए गए। अवर अभियंता अरविंद कुमार कुशवाहा ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपभोग करें। जांच के दौरान चोरी पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी । इस मौके पर चंद्रभूषण यादव, सुरेंद्र कुमार ,विनोद कुमार, अरविंद कुमार सहित बिजली के कर्मचारी मौजूद रहे।
अन्य समाचार