पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हमला
05 Jul 2020
---दुस्साहस---
-आईईडी के जरिये हुआ हमला, एक जवान घायल, तलाशी जारी
बुलंद आवाज नेशनल डेस्क
--------------------------
नई दिल्ली : कश्मीर में पुलवामा के गानगू इलाके में सीआरपीएफ जवानों की एक टीम पर आईईडी के जरिए हमला किया गया। इस घटना में एक जवान घायल हुआ है। आतंकियों ने इस इलाके में हाइवे पर एक आईईडी लगा रखी थी। ऐसा सीआरपीएफ जवानों के काफिले को निशाना बनाने के लिए किया गया था। इस आईईडी में रविवार सुबह एक कम क्षमता का धमाका हुआ। इसकी चपेट में सीआरपीएफ का एक जवान भी आ गया। हमले में घायल सीआरपीएफ जवान को पुलवामा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि बीते महीने कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पाकिस्तान की शह पर आतंकियों ने जवानों पर कार बम के जरिए हमले का प्लान बनाया है। वारदात में शामिल आतंकियों का पता लगाने के लिए जवान पूरे इलाके को खंगाल रहे हैं।
इस वारदात के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां आवाजाही के सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। मौके पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया है।