मऊ में मतदाताओं को जागरूक करने आगे आए किन्नर

25 Apr 2024

- तेजाब पीड़ित महिलाओं, बच्चियों व किन्नर समूह ने कार्यक्रम में किया गया प्रतिभाग

मऊ : लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को तेजाब पीड़ित महिलाओं,बच्चियों एवं किन्नरों ने पालिका  कम्युनिटी हाल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी  प्रशांत नागर ने लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की। 

साझा की खुद के साथ हुई घटनाएं

कार्यक्रम के दौरान लखनऊ से आई चार तेजाब पीड़ित महिलाओं एवं बच्चियों ने अपने उद्बोधन में मतदान प्रक्रिया में अवश्य प्रतिभाग करने की अपील की। उन्होंने अपने ऊपर हुए तेजाब हमले से संबंधित घटनाओं को साझा करते हुए समाज से एसिड पीड़ित महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करने की भी अपील की। तेज़ाब पीड़िता सानिया ने कहा कि मन की शक्ति बड़ी है। हम अपने को किसी से कम नहीं मानते। आप भी अपने को किसी से कम न मानें। अपना वोट अवश्य करें।

दिया सहज भाव से जवाब

अन्य तेजाब पीड़िता काजल, खुशबू एवं रेशमा ने भी अपने ऊपर हुए एसिड अटैक एवं उस दर्दनाक घटना से उबरने की कहानी को साझा करते हुए महिलाओं से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस दौरान किन्नर समूह के लोगों द्वारा भी चलो मतदान करें गीत के माध्यम से मतदान में भाग लेने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं द्वारा इन संघर्षशील महिलाओं, बच्चियों एवं किन्नर समूह के लोगों द्वारा उनके जीवन में आने वाली समस्याओं एवं उनसे पार पाने से संबंधित सवाल भी किए गए। जिनका तेजाब पीड़ित महिलाओं एवं किन्नरों ने सहज जवाब दिए। 

डीएम ने किया सम्मानित
इस दौरान सोनी धापा खंडेलवाल बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मतदान में भाग लेने से संबंधित गीतों द्वारा मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान ही तेजाब पीड़ित महिलाओं एवं बच्चियों ने वहां उपस्थित लोगों को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के अंत में तेजाब पीड़ित महिलाओं, बच्चियों ने सोनी धापा खंडेलवाल बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को सम्मानित किया। इसके अलावा जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने तेजाब पीड़ित महिलाओं एवं बच्चियों तथा मतदाता जागरूकता अभियानों से जुड़े किन्नरों को स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने भी जनपद के समस्त मतदाताओं विशेषकर महिलाओं, ट्रांसजेंडरों से अवश्य मतदान करने की अपील की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लोगों को धन्यवाद देते हुए समस्त जनपद वासियों से मतदान करने की अपील की। 

इनकी रही प्रमुख उपस्थिति

इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं स्कूली छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव ने किया।



अन्य समाचार