मऊ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम, वीवीपैट का रैंडमाइजेशन

01 May 2024

- विधानसभावार ईवीएम, वीवीपैट का हुआ चयन

मऊ : लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ईवीएम,वीवी पैट का प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी सभाकक्ष में संपन्न हुआ। ईवीएम,वीवीपैट के प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत जनपद की चारों विधानसभाओं के कुल 1762 बूथों के सापेक्ष 123 प्रतिशत कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट तथा 134 प्रतिशत वीवीपैट का चयन विधान सभा वार किया गया।

जनपद स्थित कुल 1762 बूथों के सापेक्ष 2167 बैलेट यूनिट, 2167 कंट्रोल यूनिट तथा 2361 वीवी पैट का चयन हुआ। इस दौरान जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, ईवीएम, वीवीपैट प्रभारी सहित इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव रामकरन यादव,भारतीय जनता पार्टी से उमेश चंद्र ,आम आदमी पार्टी से जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह, बसपा से अंगद, सपा से रामधनी चौहान, अपना दल सोनेलाल से रमेश चंद्र सिंह पटेल तथा माकपा नेता उपस्थित थे।



अन्य समाचार