मऊ में किशोरी को भगाने के आरोप में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा

05 May 2024

मऊ : रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी के पिता ने पाँच लोगों के खिलाफ अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक इलामारन जी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी। इस मामले में रामपुर पुलिस पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

पीड़ित पक्ष का यह आरोप

पीड़ित का आरोप है कि उसकी नाबालिग पुत्री 30 अप्रैल 2024 की सुबह लगभग आठ बजे स्कूल जाने के लिये घर में तैयार हो रही थी। उसी समय तारिक, कमालुद्दीन, मुशर्रत, फैसल निवासीगण नेमडाड़ रोपनपुर ने षडयंत्र कर औरंगजेब उर्फ आशू पुत्र जमालुद्दीन निवासी नेमडाड़ रोपनपुर के सहयोग से उसको अपने घर बुलाया। काफी देर बाद उसकी पुत्री वापस घर नहीं आयी तो परिजन कमालुद्दीन के घर गये और अपनी पुत्री के बाबत पूछताछ किया।

धमकी देते हुए भगाया

यह उन्हें नागवार लगा तथा गाली गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़ित ने आशंका व्यक्त किया कि वह लोग उसकी पुत्री के साथ किसी प्रकार की अनहोनी को अंजाम दे सकते हैं। इसके उपरांत पीड़ित ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामपुर पुलिस उपरोक्त पाँचो आरोपियों के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है।



अन्य समाचार