हलधरपुर के राहुल को टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेज की ठगी

05 May 2024

- न्यायालय के आदेश पर मुक़दमा

मऊ :  हलधरपुर थाना क्षेत्र के जगदीपुर निवासी राहुल को टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेज 65 हजार की ठगी कर ली गई। पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। अदालत के आदेश पर हलधरपुर थाने की पुलिस ने चार मई को धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

धौरहरा का है आरोपी

आरोपी अनिल कुमार मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के कृपालपुर धौरहरा का रहने वाला है। राहुल कुमार ने अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट नंबर चार में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि घटना 25.05.2022 से  02.07.2022 के बीच की है।
राहुल को अपने पड़ोसी गांव पहसा के सुरेन्द्र खरवार पुत्र देवनाथ से पता चला कि अनिल कुमार बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी करने के लिए भेजता है। सुरेन्द्र खरवार को भी भेजा था। राहुल इस बात को अपने पिता नन्दलाल को बताया तो वह सुरेन्द्र खरवार से मिले। कहा कि अनिल कुमार को अपने यहाँ बुलाइये। मेरे कई करीबी बेरोजगार लड़के हैं जो विदेश में नौकरी करने के लिए जाना चाहते हैं।

पहली मुलाकात में ही ले लिया 10 हजार

सुरेन्द्र खरवार ने अनिल कुमार को पहसा बाजार में 25.05.2022 को बुलाया। वहां राहुल के अतिरिक्त उसके पिता नन्दलाल व उनके करीबी विधिचन्द्र शर्मा पुत्र अच्छेलाल शर्मा ग्राम कंजरा, दिलशादपुर, थाना-जीयनपुर, जनपद-आजमगढ़ भी आए। राहुल व विधिचन्द शर्मा के लिए क्रमशः पलम्बर व सिक्योरिटी गार्ड के लिए बीजा व टिकट की बात हुई। प्रत्येक पर 65 हजार रूपया खर्च आने की बात कही गई। दो अन्य लोगों की उपस्थिति में अनिल कुमार ने दोनों से 10- 10 हजार रुपए व आधार कार्ड व मूल पासपोर्ट ले लिया। कहा कि शेष रुपये मेरे खाते में भेज देना या फिर मुबारकपुर से शाहगढ़ जाने वाले रास्ते पर उसकी आफिस में दे देना।

दिल्ली आफिस पर बुलाया

कुछ दिन बाद राहुल व विधिचन्द्र शर्मा ने अनिल से जल्दी वीजा मंगाने व विदेश भेजने की बात कही तो अनिल द्वारा शेष पैसा जमा करने की बात कही गई। इस पर नन्दलाल द्वारा 16.06.2022 को बड़ौदा यूपी बैंक शाखा पहसा से अनिल के केनरा बैंक के खाता में 20 हजार रुपया भेजा गया। दोबारा पुनः शेष पैसे मांगने पर अपने रिश्तेदार लालती देवी से अनिल के उपरोक्त खाते में 30,000/- रुपया (तीस हजार रुपया) भेजवाया। इसी तरह विधिचन्द ‌द्वारा भी अनिल के खाते में यूपीआई के माध्यम से 02.06. 2022 को 10 हजार रुपया भेजा गया। पैसा लेने के बाद अनिल राहुल व विधिचन्द्र को बताया कि आप लोगों का वीजा आ गया है। आप लोग शेष रूपये लेकर मेरे दिल्ली की आफिस पर आ जाइये।

बैठा दिया प्लेन में 

राहुल व विधिचन्द शेष रुपये व अपने आवश्यक सामान के साथ दिल्ली गये। वहाँ अनिल दोनों से रुपये लेकर बताया कि वैकेन्सी खत्म हो गयी है। आप लोगों को हेल्परी में जाना होगा। जिसलिए बात हुई है उसमें आप लोगों को कुछ दिन के बाद सेटल कर दिया जायेगा। राहुल व विधिचन्द के साथ कई अन्य लड़कों का हस्ताक्षर कराकर 02.07.2022 को दुबई भेज दिया। वहाँ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद एक व्यक्ति राहुल व विधिचन्द्र व साथ में गये अन्य लड़कों को रिसीव कर प्राइवेट कमरे में ले जाकर रख दिया। पूछने पर वह व्यक्ति बताता था कि आप लोगों का एजेण्ट जो भेजा है वीजा का पूरा पैसा जमा नहीं किया है।

मोबाइल कर दिया बंद

इधर अनिल ने अपना मोबाइल बन्द कर दिया। लगभग सत्ताईस दिन गुजर जाने के बाद राहुल व अन्य लड़के कम्प्यूटर से बीजा की जाँच कराये तो वह बीजा टूरिस्ट बीजा निकला। वहाँ के लोगों द्वारा बताया गया कि आप दूरिस्ट बीजा में नियत समय के अन्दर टिकट बनाकर अपने देश चले जाइये नहीं तो आप लोगों के खिलाफ यहाँ की सरकार कार्यवाही कर देगी। सभी ने अपने-अपने घर काल किया। रुपये मंगाकर टिकट निकाल कर वापस आये और अनिल की खोज करने लगे। अनिल नहीं मिला। उसकी आफिस बन्द मिली। राहुल द्वारा उस क्षेत्र के लोगों से काफी पूछताछ करने पर पता चला कि अनिल इस तरह बहुत सारे लड़कों के साथ धोखाधड़ी करके उनका पैसा खा गया है। इसीलिए घर पर नहीं आता है। कभी आता है तो चोरी छिपे आता है।राहुल ने घटना की सूचना थाना हलधरपुर को दिया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक को घटना की सूचना जरिये डाक रजिस्ट्री दिनांक 18.03.2023 को दिया किन्तु वहाँ से भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। हार कर न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर हालधरपुर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 



अन्य समाचार