दोहरीघाट में किसान ने की खुदकुशी

01 May 2024

- बिजली के पोल से फंदा लगाकर दे दी जान

मऊ : दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोठा ग्राम पंचायत के लोहार पुरवा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान ने मंगलवार की रात में इंदारा दोहरीघाट रेल मार्ग के किनारे लगे विद्युत पोल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। बुधवार को सुबह उनका शव रेलवे लाइन के किनारे बिजली के खंभे के सहारे लटकता हुआ दिखा।

परिवार वालों ने मृतक का अंतिम संस्कार दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम श्मशान घाट पर कर दिया। गोंठा के लोहरपुरा निवासी किसान विजय सिंह 70 वर्ष मंगलवार की रात लगभग नौ बजे भोजन करके घर से बाहर निकल गए। बुधवार की सुबह गांव के लोग जब रेलवे लाइन की तरफ गए तो वहां ट्रैक के किनारे गड़े विद्युत पोल के सहारे फंदे पर लटकती हुई एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश लोगों ने देखी। मृतक की पहचान गांव के ही विजय सिंह के रूप में हुई।

बिजली के खंभे से लाश लटकने की सूचना जंगल की आग की तरह आसपास के क्षेत्र में फैल गई ।लोगों ने विजय सिंह के अध्यापक पुत्र सतीश सिंह को भी घटना की जानकारी दी। गांव के लोगों का कहना है कि मृतक के इकलौते पुत्र सतीश सिंह गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज में परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और शव को खंभे से नीचे उतरवाकर अन्य लोगों के साथ मृतक का अंतिम संस्कार दोहरीघाट में सरयू नदी के किनारे श्मशान घाट पर कर दिया ।इस संबंध में दोहरीघाट थानाध्यक्ष का कहना है कि बुजुर्ग किसान की आत्महत्या के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही परिवार वालों ने कोई लिखित सूचना ही दी है। इस संबंध में जानकारी करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव के लोगों का कहना था कि पिता पुत्र में किसी बात को लेकर अनबन रहा करती थी।



अन्य समाचार