मऊ में अधिवक्ताओं की मांग पर मौके पर पहुंचे अफसर

04 May 2024

- पांच साल से ट्रॉली पर रखे ट्रांसफार्मर को बदलवाने का दिया आश्वासन

मऊ : बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण भीषण गर्मी में बिजली के लिए तरसते रहे। मोहल्ला वासियों ने जब सिटी मजिस्ट्रेट को टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता और मंत्री अमरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में समस्या से अवगत कराया तब जाकर मौके पर पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी नगर और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मऊ विद्युत विभाग के एसडीओ और जूनियर इंजीनियर मौके पर पहुंच कर समस्या का निदान किया और चुनाव बाद स्थाई समस्या के निदान का आश्वासन दिया l

ज्ञात हो कि बीती रात में  एक फेस विद्युत आपूर्ति खराब हो गई ।सूचना पाकर सुबह विद्युत विभाग के  कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर विद्युत आपूर्ति को बहाल करना चाहा तो जिसके जमीन में ट्रांसफार्मर रखा हुआ था उसने पूरे मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति को ठप कर दिया। विद्युत विभाग को जमीन नगर पालिका द्वारा आवंटित की जा चुकी है जिसका बजट भी पास हो चुका है और ट्रांसफार्मर रखने के लिए चबूतरे का निर्माण भी हो चुका है। इसके बावजूद बिजली विभाग की घोर लापरवाही का आलम यह है कि एक व्यक्ति की निजी भूमि में पांच साल से ट्रॉली पर ट्रांसफार्मर रखकर विद्युत आपूर्ति की जा रही है । जमीन मालिक ने सभी कागजात मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को दिखलाया। इसके पश्चात अफसरों ने चुनाव बाद समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। समस्या के निस्तारण के लिए एडवोकेट सुभाष चंद्र यादव ,एडवोकेट विपुल सिंह, एडवोकेट विजय शंकर, एडवोकेट बृजेश चौधरी, एडवोकेट योगेंद्र प्रजापति एडवोकेट, अभिषेक सिंह, राम प्रकाश सिंह इत्यादि ने मिलकर नगर मजिस्ट्रेट से मिलकर समस्या से अवगत कराया ।



अन्य समाचार