मऊ के वरिष्ठ पत्रकार विनय जायसवाल की मां पंचतत्व में विलीन, शोक

03 May 2024

- शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता

मऊ : शहर के पठान टोला मुहल्ला निवासी वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक जागरण के वर्षों तक मऊ के ब्यूरो चीफ रहे विनय जायसवाल की माताजी विंध्यवासिनी देवी पत्नी स्व. महेन्द्र प्रताप जायसवाल का शुक्रवार को एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। उनके निधन का समाचार सुनते ही पत्रकार, अधिवक्ता, व्यापारी, चिकित्सक, शुभचिंतक, रिश्तेदार, मोहल्लेवासी, परिजन सहित जायसवाल समाज के लोग शोक में डूब गए।

इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि
विंध्यवासिनी जायसवाल के निधन पर लोग उनके निवास स्थान पर पंहुचकर व दूरभाष, सोशल मीडिया पर शोक संवेदना व श्रद्धांजलि व्यक्त किए। संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व ज़िलाधिकारी मऊ आरपी शुक्ला, डा. हीरालाल, आईएमए के ज़िलाध्यक्ष डा.पीएल गुप्ता, ज़िला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, अशोक आर्य, मदन सिंह, डा.कन्हैया दूबे, साहित्यकार केदारनाथ, उमाशंकर ओमर, विजय जायसवाल, सर्वेश पांडेय, भरतलाल राही, अरिजीत सिंह, आनन्द राय, रतन गुप्ता, हामिद अनवर, मनीष राय,  वीरेंद्र इंजीनियर,  विजय तुलस्यान, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष यादव, जयप्रकाश निषाद, अजय सिंह, हरीश जायसवाल, अजय जायसवाल, पत्रकार प्रदीप सिंह, राकेश सिंह, संजय सिंह, हरिओम राय, प्रशांत रत्नम सिंह, दिनेश ओमर, शैलेश अस्थाना, संजय राय, देवेंद्र मोहन सिंह, डा.अमित रंजन, प्रतीक जायसवाल, संजय वर्मा, पीसीएस चन्द्रशेखर सिंह, हरीश, रामनरेश पांडेय, चंदन पंडित, भीम राय, अशरफ़, डा.रामगोपाल गुप्ता,  सुनील दूबे सोनू, छोटेलाल गांधी, वशिष्ठ गुप्ता, अख़्तर भारती, अजीत राय, प्रवीण पांडेय, रंजीत राय, इंद्रचंद्र केडिया, रजनीकांत पांडेय, रविंद्र सैनी, प्रेमचन्द गुप्ता, आसिफ़, आलोक खंडेलवाल, विजय सिंह टुनटुन, पुनीत श्रीवास्तव, बृजराज, शाह आलम, मुरली मनोहर बाग़ी, रामप्रवेश, श्रीराम जायसवाल, सुमित, नदीम, रामसूरत राजभर, राजा आनन्द ज्योति सिंह, अशोक पटवा आदि शामिल रहे। उनका अंतिम संस्कार नगर के ढेकुलियाघाट स्थित श्मशान घाट पर सांयकाल लगभग 6 बजे वैदिक रिति रिवाज से किया गया।



अन्य समाचार