चिरैयाकोट में बुलंद आवाज की खबर का हुआ असर

24 Apr 2024

- 12 घंटे में बिजली आपूर्ति हो गई बहाल
- कर्मचारियों ने की ब्लास्ट केबिल की मरम्मत

 

चिरैयाकोट (मऊ) : स्थानीय कस्बे में मंगलवार की रात भीषण गर्मी में अंधेरे में करवटें बदलने वाले लोगों को निजात मिल गई। बुलंद आवाज की मंगलवार की रात लिखी गई खबर का संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग हरकत में आया। कर्मचारियों ने ब्लास्ट केबिल की युद्ध स्तर पर मरम्मत कर 12 घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। लाइट आने के बाद पंखा कूलर चलने से गर्मी से निजात पाकर लोगों ने चैन की सांस ली। इस समस्या को प्रमुखता से उठाकर निदान कराने में सहभागी बनने पर लोगों ने बुलंद आवाज को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अफसरों ने लिया संज्ञान

नगर के जमीन काजीहसन मुहल्ला स्थित भीखमपुर तिराहा के निकट मंगलवार की शाम विद्युत ट्रांसफार्मर की केबिल बलास्ट हो गई। इसके चलते बिजली गुल हो गई। बुलंद आवाज ने लोगों को हो रही परेशानी को प्रमुखता से उठाया। खबर चलते ही विभाग के अफसरों ने संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अफसरों व कर्मचारियों से जवाब तलब किया। इससे विद्युत कर्मचारियों मे खलबली मच गई। जिसके चलते 12 घण्टे के अन्दर ही ब्लास्ट केबिल की मरम्मत करके बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल कर द गई। उपभोक्ता अब्दुल्ला खान, इरशाद अंसारी, बबलू कुमार, राज कुमार मौर्य, कंग्रेस कमेटी के जिला महासचिव सिकंदर प्रसाद आदि अनेकों उपभोक्ताओं ने बुलंद आवाज को आमजन का हितैषी बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।



अन्य समाचार