चिरैयाकोट : अब युसूफाबाद की बिजली गुल

24 Apr 2024

- एक जगह दुरुस्त होते ही दूसरी जगह समस्या हुई उत्पन्न

चिरैयाकोट (मऊ) : नगर के युसूफाबाद मुहल्ला में बुधवार की शाम ट्रासंफार्मर का केबल ब्लास्ट होकर धू धू कर जलने लगा। आग की लपटें देख आसपास के लोगों में हड़कंप मचा गया। लोग आनन फानन विद्युत विभाग को फोन करके मेन सप्लाई बंद करवाए, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली कर्मचारियों ने मरम्मत कर सप्लाई चालू कराई तब तक विद्युत उप केन्द्र प्रागंण में हाईटेंशन तार स्पार्किंग करने से जमफर उड़ गया। जिसके चलते चिरैयाकोट नगर की सप्लाई घण्टों तक ठप रही।

गर्मी में बिजली की मार

भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि के साथ ही ओवर लोडिंग के चलते आये दिन विद्युत स्पार्किंग से केबल ब्लास्ट होने, जमफर उड़ने और तार व ट्रांसफार्मर जलने आदि का सिलसिला जारी है। अभी मंगलवार को ही जमीन काजीहसन में विद्युत ट्रांसफार्मर का केबल ब्लास्ट होने के चलते सैकड़ों लोगों को रात भर विद्युत गुल का सामना करना पडा। उससे निजात मिली ही थी कि इधर बुधवार की शाम युसूफाबाद मुहल्ले में ट्रांसफार्मर का केबल ब्लास्ट होकर जलने लगा। जिसे घण्टों मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने सही किया। तब तक विद्युत हाइडिल प्रागंण में चिरैयाकोट नगर सप्लाई के हाईटेंशन तार में स्पार्किंग से जमफर उड गया। जिसके चलते घण्टों तक बत्ती गुल का लोगों को सामना करना पड़ा। यह लोगों में विशेष चर्चा का विषय रहा।



अन्य समाचार