रैकवारेडीह में यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले प्रतिभावानों को मिला मेडल

24 Apr 2024

- पुष्प माला से किया गया सम्मान

चिरैयाकोट (मऊ) : मंगलवार को परदहां ब्लॉक क्षेत्र स्थित रैकवारेडीह में एनएस इंटर कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मेडल और पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक सुधाकर पाण्डेय ने की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

संयुक्त प्रयासों का फल

विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारे विद्यालय के छात्र छात्राओं का बोर्ड परीक्षा में अच्छा परिणाम रहा। यह निश्चित तौर पर विद्यालय के अध्यापक और छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों का फल है।  हमें आशा और विश्वास है कि आगे भी विद्यालय के छात्र/छात्रा इससे भी अच्छा परीक्षा परिणाम लाकर माता पिता, गुरुजन सहित विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

लगनशीलता का परिणाम

विद्यालय के संचालक निखिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि निश्चित तौर पर यह छात्र/छात्रा और शिक्षकों की लगनशीलता का परिणाम है। हम सभी छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं। कार्यक्रम के दौरान दसवीं की छात्रा अनामिका यादव, सीमा यादव, संजना गोंड, बारहवीं की छात्रा ज्योति भारती, अफसाना खातून, सानिया यादव आदि को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक उपेंद्र चौहान, सूरज चौहान, विनोद पाण्डेय, मुरलीधर यादव, राजेंद्र गुप्ता सहित अभिभावक मौजूद रहे।



अन्य समाचार