बसियाराम में बराबरी पर छूटी 51 हजार की कुश्ती 

18 Oct 2022

-दूर-दराज के 55 जोड़ी पहलवानों ने आजमाया दांव
-किशोर पहलवान की 50वीं पुण्यतिथि पर दंगल 

बुलंद आवाज रिपोर्टर
--------------------
दोहरीघाट (मऊ) :
क्षेत्र के बसियाराम में स्वर्गीय किशोर पहलवान की 50वीं पुण्यतिथि पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रमणि यादव व संचालन सीताराम यादव ने किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय रहे। इस दंगल में मथुरा, आजमगढ़, मऊ, बनारस, गोरखपुर के दर्जनों पहलवानों ने दांव आजमाया। 
बजती रही तालियां 
इस दौरान क्षेत्रीय लोगों की काफी भीड़ लगी रही। उत्साहवर्धन के लिए कुश्ती के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। 51 हजार की कुश्ती रितेश केसरी गाजीपुर रोहित केसरी मथुरा के बीच बराबरी पर छूटी। कुल 55 जोड़ी पहलवानों ने दांव आजमाया। विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया गया।  
तन और मन दोनों होते मजबूत : मनोज राय 
जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि खेल को सिर्फ खेल की भावना से ही देखा जाना चाहिए। इस तरह के आयोजन होने से शारीरिक रूप से ही नहीं मानसिक रूप से भी लोग मजबूत होते हैं। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप राय उर्फ रिंकल राय, अजय जायसवाल, सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव साधू, श्रम बोर्ड के पूर्व सदस्य रजनीकांत मौर्या सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। रामप्यारे यादव पहलवान ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। जिला पंचायल सदस्य पहलवान गोविंद यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। 
 



अन्य समाचार