ट्रेन से अपहृत आर्मी कैप्टन मिले फैजाबाद में

13 Feb 2016

-कोतवाली पहुंचे शिखरदीप ने सुनाई अपहरण की दास्तान

बुलंद आवाज संवाददाता
-------------------------------
फैजाबाद : कटिहार बिहार से महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जाते समय अपहृत आर्मी कैप्टन 25 वर्षीय शिखरदीप शनिवार को फैजाबाद में मिल गए। भोर में वह फैजाबाद नगर कोतवाली पहुंचे और अपने अपहरण की दास्तान सुनाई।
उन्होंने बताया कि पटना स्टेशन पर वह पानी लेने उतरे थे। इसके बाद ट्रेन में अपनी सीट पर जाकर लेट गए। उनकी आंख खुली तो खुद को बंद कमरे में पाए। हाथ-पैर भी बंधे थे। वह छह दिन तक अपहर्ताओं के चंगुल में थे। सातवें दिन कमरे की खिड़की तोड़कर भागे। रास्ते में घने जंगल, खेत से साबका पड़ा। इसके बाद रेलवे ट्रैक मिला तो उसके किनारे वह दिन भर पैदल चले। एक रेलवे स्टेशन आया तो वहां से कामाख्या ट्रेन मिली जिसे पकड़ कर वह फैजाबाद पहुंचे। कैप्टन के मिलने की जानकारी होते ही यहां आर्मी के अधिकारी उन्हें लेने पहुंचे। बुलंद आवाज को मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन शिखरदीप नौसेरा जम्मू में तैनात हैं। उनके पिता अनंत कुमार झारखंड के रांची में लेफ्टिीनेंट कर्नल के पोस्ट पर हैं। शिखरदीप माह भर की छुट्टी पर घर गए थे। अवकाश समाप्त होने के बाद छह फरवरी को वह महानंदा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। इसी बीच रहस्मय परिस्थितियों में लापता हो गए थे। इस मामले में उनके बहनोई कटिहार निवासी जिम्मी प्रकाश ने बरौली रेल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।



अन्य समाचार