उद्यमी दें प्रस्ताव, उठाएं अनुदान का लाभ

02 Feb 2016

-खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति योजना के तहत देना है प्रस्ताव

मऊ : खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2012 के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों एवं कार्यक्रमों हेतु विभाग की अनुदानित योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें ब्याज अनुदान, बैंकेबुल प्रोजेक्ट, बाजार विकास अनुदान, अनुसंधान एवं गुणवत्ता विकास, खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित प्रोटोकाल तथा मानकीकरण प्रोत्साहन प्राविधान तथा पेटेन्ट डिजाईन शामिल हैं। इसके लिए कार्य योजना बना कर शासन में स्वीकृति हेतु प्रेषित किया जाना है।
राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी रमाशंकर सिंह ने बुलंद आवाज को बताया कि इच्छुक खाद्य प्रसंस्करण उद्योगपति जिनके उद्योग जनवरी-2013 के पश्चात लगे हांे वे प्रस्ताव दे सकते हैं। विस्तृत विरण, अनुदान पैटर्न एवं अन्य जानकारी के लिए प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र-मऊ/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी, आजमगढ़ कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक आवेदन कत्र्ता निर्धारित औपचारिकताओं को पूर्ण कराते हुए अपने प्रस्ताव कार्यालय प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र मऊ में जमा कर सकते हैं। उपर्युक्त प्रस्तावों पर सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त होते ही अनुदान की धनराराशि अवमुक्त कर दी जाएगी।



अन्य समाचार