इंडिया में एक अरब ठगने वाले तीन नाइजीरियन लगे आजमगढ़ पुलिस के हाथ

18 Sep 2023

-तीनों को दिल्ली से गिरफ्तार कर ले आई साइबर थाने की पुलिस टीम
-ऑनलाइन महंगे गिफ्ट देने का लालच देकर खाते में मंगा लेते थे रुपए

bulandawaj.com

---------------------

आजमगढ़ : इंडिया में रहकर इंडिया के नागरिकों को साइबर ठगी के जरिए एक अरब से अधिक का चूना लगा चुके तीन नाइजीरियन नागरिक आजमगढ़ पुलिस के हाथ लग गए। आजमगढ़ के साइबर थाने की पुलिस टीम उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर ले आई। बलिया की रहने वाली युवती से 32 लाख की ठगी कर चुके हैं। आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने सात मोबाइल, दो लैपटॉप, चार पासपोर्ट, चार भारतीय व चार नाइजीरियन सिम कार्ड बरामद किया। 

बलिया की युवती से ठगे थे 32 लाख

रानी की सराय थाना परिसर स्थित आजमगढ़ परिक्षेत्र के साइबर क्राइम थाने में 14 मई को बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने तहरीर दी। बताया कि इंस्ट्राग्राम आईडी लारेंस एंड माइकल 022 द्वारा उसके साथ दोस्ती की गई। इसके बाद उसकी शादी में महंगे उपहार देने के नाम पर लगभग 32 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी कर ली गई। मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी तो पता चला कि दिल्ली में बैठे तीन नाइजीरियन नागरिकों ने युवती के साथ ठगी की है।

दिल्ली के चंदन विहार में रहते थे तीनों

गिरोह के तीनों सदस्यों के दिल्ली के चंदर विहार में रहने की जानकारी मिली। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम 16 सितंबर को दिल्ली पहुंच गई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबिश देकर नाइजीरियन नागरिक चिबूके आस्टिन, चिमेजी जस्टिस और चिमामक्पा किजिटो को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मेडिकल व स्टूडेंट वीजा पर भारत आते हैं। 

मिजोरम व नागालैंड के लोगों के बैंक खातों का उपयोग

मिजोरम व नागालैंड के लोगों के साथ मिल कर लोगों को महंगे गिफ्ट देने के बहाने भारतीय व अन्य देशों के नागरिकों से ठगी करते हैं। मिजोरम व नागालैंड के लोगों को रूपयों का लालच देकर उनके बैंक खाते में पैसा मंगाते हैं और उन्हीं के आईडी पर ली गई सिमकार्ड का प्रयोग साइबर ठगी में करते हैं। महंगे उपहार देने के नाम पर अधिवक्ता शुल्क, कस्टम शुल्क, फाइल शुल्क इत्यादि के नाम पर पैसा लेते हैं। रुपयों को फर्जी खातों में मंगाने के बाद एटीएम से पैसा निकालकर अपने नाइजीरियन बैंक के खातों में डाल देते हैं। अब तक एक अरब से अधिक के धोखाधड़ी की भी बात तीनों ने स्वीकार की है।



अन्य समाचार