सरसेना में उमड़ा सैलाब 

04 Jul 2023

-गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों का हुआ जमावड़ा, महंत का लिया आशीर्वाद 

bulandawaj.com

-------------------
चिरैयाकोट (मऊ) :
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को क्षेत्र के जय सतगुरु देव आश्रम स्वरूप नगर सरसेना के प्रागंण में भक्तों का सैलाब उमड़ा रहा। प्रदेश सहित देश के विभिन्न प्रांत से आये शिष्य प्रागंण स्थित तालाब मंे स्नान कर गुरु के पूजन दर्शन कर कृतार्थ हुए। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत सीओ डा. अजय विक्रम सिंह की मौजूदगी में भारी संख्या मे पुलिस फोर्स तैनात रही।
साधुओं में कोई छोटा-बड़ा नहीं 
आश्रम के महंत बाबा पशुपति दास ने भक्तजनों को उपदेश देते हुए कहा कि साधु साधु सबही बड़े, अपनी अपनी ठौर। शब्द विवेकी पारखी, ते माथे के मौर अर्थात अपने अपने स्थान पर सभी साधु बड़े हैं। साधुजनों में कोई छोटा अथवा बड़ा नहीं है क्योंकि साधु शब्द ही महानता का प्रतीक है। सभी साधु सम्मान के अधिकारी है किन्तु जो आत्मदर्शी साधु हैं, वे सिर के मुकुट हैं।
समाज निर्माण में गुरु अहम अंग 
महंत ने आगे कहा कि समाज के निर्माण प्रक्रिया में गुरु एक अभिन्न अंग है। हिंदू धर्म में गुरु को ब्रह्मा, विष्णु और महेश का रूप माना गया है। पुराणों में ‘गुरु’ के संदर्भ में उल्लेख है-‘जो हमें बुद्धि दे, संसार में जीना सिखाए, जो भव सागर (संसार) से पार होना सिखाए तथा जो हमें निर्मल बुद्धि प्रदान करे वही आचार्य, व्यास और ‘गुरु’ है। गुरु के बिना यह जीवन अधूरा है। ‘सद्‌गुरु’ के सानिध्य में जाने से जीवन की दशा और दिशा बदल जाती है। ‘सद्‌गुरु’ हमारी आंखों पर बंधी अज्ञानता की पट्‌टी खोलकर मानवता तथा ईश्वर का ज्ञान हम सबको देते हैं।
प्रसाद ग्रहण कर रवाना हुए भक्त 
प्रवचन सुनने के बाद भक्त मंदिर परिसर में खिचड़ी रुपी प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने ज्ञंतव्य को रवाना हो गये। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. अजय बिक्रम सिंह व सरसेना पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष मणि त्रिपाठी मय फोर्स सुरक्षा के दृष्टिगत मुस्तैदी से तैनात दिखे।
 



अन्य समाचार