इलाज के नाम पर मऊ के सपा नेता के भाई से एक लाख की ठगी 

12 Nov 2022

-पतंजली योग पीठ ट्रस्ट हरिद्वार कनखल उत्तराखण्ड के बैंक खाते में मंगाई बजट
-नेचुरोपैथी से शुगर के इलाज की बुकिंग के लिये खाते में कई बार में भेजी रकम
-आनलाइन बुकिंग न होने पर रकम वापस करने को भी दो बार मंगा लिया धन
-सपा सचिव राजीव राय ने एसपी से की बात तो पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ :
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवनाथ यादव के भाई देवास यादव नेचुरोपैथी से इलाज के नाम पर ठगी के शिकार हो गये। इलाज के लिए आनलाइन बुकिंग के लिये पतंजली योग पीठ ट्रस्ट हरिद्वार कनखल उत्तराखण्ड का खाता बताते हुए एक बैंक खाते में उनसे सारी रकम मंगाई गई। बुकिंग न होने पर रकम वापस करने को भी दो बार में हजारों रुपये मंगा लिया गया। एक लाख तीन हजार 740 रुपये भेजने के बाद वह फिर रकम मांगा तो देवास को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने अब रकम न भेजने की बात कही तो ठग ने भी उन्हें ठगने की बात कह रकम वापस न करने को कहा। देवास मुकदमा दर्ज कराने को सरायलखंसी थाने पर दौड़ते रहे, लेकिन पुलिस टरकाती रही। उसी दौरान पूरा प्रकरण समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के संज्ञान में आया तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय से बात की। इसके बाद एसपी से मिलकर देवास ने पूरा प्रकरण बताया। एसपी के आदेश पर शुक्रवार को सरायलखंसी पुलिस ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी के गिरेबां तक पहुंचने का प्रयास शुरु किया। 


मित्र ने दी हरिद्वार में इलाज की सलाह 
देवास यादव सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कंधेरी गांव के निवासी हैं। दर्ज मुकदमे में उन्होंने कहा है कि शुगर के संबंध में एक मित्र से उन्होंने चर्चा की तो पंतजली हरिद्वार में नेचुरोपैथी से इलाज कराने की सलाह दिया। फेसबुक से पंतजली का एक मोबाइल नंबर पता चला। उस पर देवास ने 19 सितंबर 2022 को संपर्क साधा। इसके बाद उन्हें एक अन्य मोबाइल नंबर बताते हुए कहा गया कि उस पर बात करें। 
 

ठग ने खुद का नाम बताया सुनील गुप्ता 
देवास ने उस नंबर पर काल किया तो काल रिसीव करने वाले ने अपना नाम सुनील गुप्ता बताया। इलाज के संबंध में बातचीत होने के बाद उसने कहा कि हमारी जो संस्था चल रही है उस खाते में 70 हजार रुपये भेजेंगे, तब आपकी बुकिंग होगी। उसने उन्हें पतंजली योग पीठ ट्रस्ट हरिद्वार कनखल़ उत्तराखण्ड नाम से सेन्ट्रल बैंक का खाता नंबर व्हाट्सएप किया। उसमें 19 सितंबर 2022 को ही उन्होंने 15 हजार रुपये भेज दिया। उसके बाद उसने पतंजली योग पीठ ट्रस्ट बैंक आफ इण्डिया का खाता नंबर व्हाट्सएप किया। 
 

अप्वाइंटमेंट मांगने पर किया टालमटोल 
दूसरे खाते में उन्होंने 23 सितंबर 2022 को 20 हजार व 15 हजार भेजा। इसके बाद 25 सितंबर 2022 को उसी खाते में 20 हजार और भेजा। 70 हजार की रकम पूरी होने के बाद देवास ने उससे आनलाइन बुकिंग अप्वाइंटमेंट मांगा तो वह अभी नंबर न आ पाने की बात कहकर टालमटोल करने लगा। इसके बाद देवास ने रकम वापस मांगी तो उसने 26 सितंबर 2022 को उनके मोबाइल पर मैसेज भेज वापसी करने के लिये 11 हजार 240 रुपये और भेजने को कहा। यह भी रकम उस बजट के साथ जुड़कर वापस करने की बात कही। 
 

रकम वापसी के लिये भी भेजते रहे रकम 
देवास ने वह भी रकम भेज दी तो फिर उसने मैसेज कर जीएसटी लगने की बात कहते हुए 22 हजार पांच सौ और रुपये मांगा। वह भी रकम भेजने के बाद वह एनओसी के लिये 25 हजार पांच सौ और मांगा तो उन्होंने यह बात अपने भाई सपा नेता देवनाथ यादव को बताई। देवनाथ ने ठगी होने का अंदेशा जताते हुए रकम भेजने से रोक दिया। इसके बाद ठग से बात की तो उसने ठगी करने की बात कहते हुए उनकी रकम वापस करने से मना कर दिया। यह सारी रकम देवास ने अपने भाई देवेन्द्र यादव के बैंक खाते से ट्रासंफर की है। पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई है। 
 



अन्य समाचार