राजीव राय गुजरात में देंगे साइकिल को रफ्तार 

10 Nov 2022

-समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में बनाया स्टार प्रचारक
  -राष्ट्रीय सचिव को अहम जिम्मेदारी दिये जाने से समर्थक खुश 

बुलंद आवाज ब्यूरो
-----------------
मऊ :
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय को पार्टी ने एक बार फिर अहम जिम्मेदारी से नवाजा है। इस बार उन्हें गुजरात में साइकिल को रफ्तार देने का जिम्मा दिया गया है। वहां होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया है। राय को स्टार प्रचारक बनाये जाने की खबर जिले में पहुंचते ही यहां के सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया के प्लेटफार्मों पर बधाई तो दी ही, मिठाई खा-खिलाकर खुशियां मनाई गई। 
रामगोपाल ने की घोषणा 
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद समाजवादी पार्टी को विस्तार देने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आ चुकी है। इसी के तहत उन्होंने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में साइकिल की रफ्तार बढ़ाने का निर्णय लिया है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिये प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने स्टार प्रचारकों की घोषणा की। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सचिव राजीव राय को भी शामिल किया गया है। 
चौथे नंबर पर नाम होना काफी अहम 
घोसी लोकसभा के सपा के पूर्व प्रत्याशी राजीव राय को गुजरात में स्टार प्रचारक बनाये जाने से उनके चाहने वालों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में चौथे नंबर पर राजीव राय का नाम शामिल किया जाना काफी अहम माना। राजीव समर्थकों का कहना है कि बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने से लोगों में इस बात की आशा जग गई है कि गुजरात में रहने वाले यूपी और बिहार के लोगों को निश्चित है कि राजीव राय का सानिध्य प्राप्त होने के बाद परिणाम में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा।
घोसी लोस क्षेत्र के लिये गर्व की बात 
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नेताओं व युवा कार्यकर्ताओं ने मिठाई खा-खिलाकर खुशी का इजहार किया। युवा नेता प्रभात राय ने बताया कि हमारे नेता राजीव राय को गुजरात प्रदेश के विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों में शामिल किया जाना समूचे घोसी लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिये गर्व की बात है। सपा कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवप्रताप यादव मुन्ना, विनोद पांडेय, नन्हकू राजभर, शुभम राय, आलोक यादव, नागेंद्र यादव, श्याम यादव आदि ने खुशी का इजहार किया। 
 



अन्य समाचार