पीएम मोदी ने लिखा किरन तिवारी को खत 

26 Jul 2022

-फूले नहीं समा रहा गाजीपुर महिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य निरीक्षक का परिवार
-कोविड काल में अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सेवा व समर्पण की पेश की हैं मिसाल 

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
गाजीपुर :
कोरोना काल का गुजरा हुआ भयावह पल आज भी यादकर लोग सिहर उठते हैं। कोरोनो की चपेट में आकर मरने वालों की लाश को कंधा देने के लिये अपने भी तैयार होने से गुरेज कर रहे थे। ऐसे समय में लोगों की जान बचाने और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सेवा, समर्पण की मिसाल प्रस्तुत कर स्वास्थ्यकर्मियों ने देशवासियों का दिल जीतने का काम किया था। ऐसे ही स्वास्थ्यकर्मियों में जिला महिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य निरीक्षक किरन तिवारी शामिल हैं। उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यू इंडिया को और सशक्त करने में खुद को मील का पत्थर साबित किया। यही वजह है कि वह प्रधानमंत्री की प्रशंसा की हकदार बन गयीं। यही वज़ह है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्रीमती तिवारी को प्रशंसा पत्र भेजकर उनका उत्साह बढाने का काम किया है। पीएम के खत को पाकर स्वास्थ्य निरीक्षक किरन व उनका परिवार फूले नहीं समा रहा है। 
पीएम ने खत में लिखी यह बात 
प्रधानमंत्री ने 17 जुलाई 2022 को उन्हें भेजे गये खत में लिखा है कि किरन तिवारी जी आपकी सक्रिय भागीदारी से एक बार फिर भारत ने इतिहास रचा है। कोविड टीकाकरण की हमारी यात्रा 16 जनवरी 2021 को आरंभ हुई और 17 जुलाई 2022 को हम एक और महत्वपूर्ण मील के पत्थर पर पहुंचे। यह देश के लिये एक यादगार दिन बना, क्योंकि इस दिन हमने 200 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के लक्ष्य को हासिल किया। यह कोविड के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक उत्कृष्ट उपलब्धि है। 
संकट के समय प्रशंसनीय उदाहरण 
पीएम ने आगे लिखा कि सदी की सबसे बड़ी वैश्विक महामारी के दौरान लोगों का जीवन बचाना महत्वपूर्ण है। हमारे टीके लगाने वालों, हेल्थ स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने देशवासियों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई है। यह कर्तव्य के प्रति समर्पण और संकट के समय प्रयास की पराकाष्ठा का एक प्रशंसनीय उदाहरण है। सर्द पहाड़ों से लेकर गर्म रेगिस्तान तक, दूर-दराज के गांवों से लेकर घने जंगलों तक, हमारे कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में हर कोई शामिल हुआ। इसने यह साबित किया कि न्यू इंडिया आज अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचता है। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम को जो गति और व्यापकता भारत ने प्रदान की है, वह शानदार है और आप जैसे लोगों के समर्पित प्रयासों से संभव हुआ है। 
आने वाली पीढ़ियों को होगा गर्व 
प्रधानमंत्री ने यह भी लिखा है कि इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं भारत के कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में योगदान देने के लिये और जीवन रक्षा के इस अहम अभियान मेंं अग्रणी भूमिका निभाने के लिये आपकी सराहना करता हूं। 200 करोड़ वैक्सीन डोज की उपलब्धि हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और करुणा सेवा भाव के हमारे संस्कारों को रेखांकित करती है। संकटकाल के दौरान संकल्पों की सिद्धि की भारत की इस गाथा पर आने वाली पीढ़ियों को गर्व होगा। आपको और आपके परिवार को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
ताउम्र संभालकर रखेंगी पाती 
किरन तिवारी ने बुलंद आवाज से बातचीत में अपनी खुशी का इजहार किया। कहा कि देश के प्रधानमंत्री की ओर से मिले इस  गौरवशाली पत्र को वो ताउम्र संभाल कर रखेंगी। साथ ही  भविष्य में इसकी मर्यादा को ध्यान में रखते हुए दोगुनी ऊर्जा के साथ सेवा कार्य करेंगी। उन्होंने अपने इस सम्मान के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया। कहा कि मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र अत्यधिक सशक्त हुआ है। इसकी पूरी दुनिया कायल हो गयी है। श्रीमती तिवारी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
   
 



अन्य समाचार