अब चोर करने लगे दाल की चोरी

27 Oct 2015

ग्वालियर। ज्यादातर देखा जाता है कि चोर गहने, आभूषण और रूपए चुराते है। लेकिन अब बाजार के मुताबिक चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। अब उनकी नजर सोना चांदी छोडकर अब दाल पर पड रही है। इसलिए अब चोर चोरी करने के लिए आलीशान बंगला और कोठी को छोड अब चोर उस गोदाम को निशाना बना रहे है जहां पर दाल रखी है। जनता के भोजन का मुख्य हिस्सा और महंगाई की भेंट चढी दाल भी अब चोरों की नजर में आ गई है।

अज्ञात चोरों ने यहां एक व्यापारी के गोदाम से लगभग 180 किलो दाल चुरा ली। पुलिस सुत्रों के मुताबिक, गल्ला मंडी के व्यापारी जितेन्द्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनके गोदाम का ताला तोडकर लगभग 35,000 हजार रूपए मूल्य की करीब 180 किलोग्राम दाल की चोरी कर ली। इसमें 100 किलोग्राम तुअर (अरहर) और 80 किलो मसूर की दाल शामिल है। उन्होंने बताया कि व्यापारी ने इसके अलावा 180 किलोग्राम तिल और सरसों की चोरी की शिकायत भी दर्ज कराई है।



अन्य समाचार