अमिला में कथा वाचक बोले, रामचरित मानस सभी ग्रंथों में सर्वश्रेष्ठ 

06 Jun 2022

-पांच दिवसीय मानस सम्मेलन का शुभारंभ 

बुलंद आवाज रिपोर्टर
--------------------
अमिला (मऊ) :
पांच दिवसीय श्रीरामचरित मानस सम्मेलन 39वें वर्ष कथा का शुभारंभ रविवार को नगर पंचायत अमिला के प्राथमिक विद्यालय परिसर में विद्वानों ने विधिपूर्वक पूजन कर किया। कथा का शुभारंभ परिसर में मौजूद ग्राम देवता (डीह बाबा) के पूजनोपरांत हुआ। 
आदर्श रुपी जीवन की सिखाता है कला 
कथा वाचक उमाकांत ने कहा कि रामचरित मानस सभी ग्रन्थां में सर्व श्रेष्ठ है। यह मानव को आदर्श रूपी जीवन जीने की कला सिखाता है। परिवार को संगठित कर संचालन का मार्ग प्रशस्त करता है। राष्ट्रीय एकता, अखंडता व प्रगति में सहायक होता है।
परिजनों के सम्मान से मिलती है समृद्धि 
कहा कि मानव के जीवन में संस्कार व परिजनों के सम्मान से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस मौके पर मुख्य रूप से अशोक ओझा, शिवनाथ, रामप्रसाद कुुशवाहा, अखिलेश कुमार शुक्ला, आलोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। 



अन्य समाचार