मऊ डीएम की फोटो लगे व्हाट्सएप से अफसरों से मांगी रकम  

21 May 2022

-मातहत अफसरों को अभद्र भाषा में मैसेज भेज देता है धमकी
-शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु कर दी तलाश 

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ :
जिलाधिकारी अरुण कुमार की तस्वीर की व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर कोई शातिर मातहत अफसरों से अवैध रकम की  मांग करता है। वह चैटिंग में अभद्र भाषा का भी प्रयोग करता है। मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने व्हाट्सएप चलाने वाले मोबाइल नंबर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। 
पुलिस को सौंपा स्क्रीनशॉट 
दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि जालसाज जिस व्हाट्सएप में जो मोबाइल नंबर डाल रखा है वह 7014279601 है। इस नंबर के व्हाट्सएप पर उसने जिलाधिकारी की फोटो को डीपी के रुप में लगा रखा है। ट्रूकालर पर सर्ज करने पर यह नंबर किसी अनुज कुमार के नाम से शो कर रहा है। आरोपी व्हाट्सएप से जनपदीय अधिकारियों से चैट कर धन की मांग करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करता था। वह अपने कृत्य से जिलाधिकारी की व्यक्तिगत पद एवं प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहा था। उसके इस अनैतिक कृत्य की सजा दिलाने को शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एफआइआर दर्ज कर तत्परता से विवेचना शुरु कर दी है। एफआइआर को दी गई तहरीर के साथ इस व्हाट्सएप नंबर से किए गए चैट की स्क्रीन शॉट की छाया प्रति भी प्रशासन ने पुलिस को उपलब्ध करा दी है। 
 



अन्य समाचार