तम्बाकू खाना छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो 

20 May 2022

-तम्बाकू छोड़ने के लिए जनमानस को किया गया प्रतिबद्ध

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ :
तम्बाकू निषेध के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 15 मई से शुरू हुआ जिलास्तरीय अभियान 15 जून तक चलेगा। इस दौरान जिले में जनजागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रम जैसे शपथ, हस्ताक्षर गोष्ठी आदि का आयोजन किया जा रहा है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम नरायन दुबे का।
मौत के बड़े कारणों में एक 
डॉ दुबे ने बताया कि अभियान के दौरान यह बताया जा रहा है कि तम्बाकू जानलेवा है। विश्व में होने वाली मौतों और बीमारियों का एकमात्र सबसे बड़ा कारण तम्बाकू का सेवन है। अगर तम्बाकू का सेवन नहीं करेंगे तो हम कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचे रहेंगे। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग शिक्षा विभाग व अन्य की संयुक्त टीम छापामारी एवं चालान कर रही है। शिक्षा विभाग के सहयोग से समस्त शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त घोषित करवाया जा रहा है। कानूनन सिगरेट एवं अन्य उत्पाद अधिनियम, 2003 की धारा 4 सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू/धूम्रपान करना दंडनीय अपराध है, जिसका उल्लंघन करने पर 200 रुपये तक के अर्थदंड का प्रावधान है।
पैदा होता है कैंसर का खतरा 

उन्होंने बताया कि धूम्रपान करने वाला व्यक्ति न केवल अपने जीवन के लिए बल्कि अपने परिवार व समाज के लिए भी कैंसर का खतरा पैदा करता है। जिला चिकित्सालय मऊ में एक तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र की स्थापना हुई है। जहां एक काउन्सलर व साईकोलॉजिस्ट उपलब्ध हैं, जिससे तम्बाकू एवं किसी अन्य प्रकार की नशायुक्त चीजों को छोड़ने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति सलाह व परामर्श निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। 
टीम कर रही प्रेरित 
एसीएमओ नोडल डॉ बीके यादव ने बताया कि “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2022 के अवसर पर तम्बाकू नियंत्रण हेतु एक माह (15 मई से 15 जून 2022 तक) का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जनपद स्तर पर एनटीसीपी, एनपीसीडीसीएस एवं एनएमएचपी कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत परामर्शदाता/मनःचिकित्सक द्वारा ब्लाक स्तर पर शिविरों के माध्यम से तम्बाकू का सेवन कर रहे व्यक्तियों को परामर्श देते हुए उसे छोड़ने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। वहीं तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा 2021-22 वर्ष में 1,763 लोगों की काउन्सलिंग की गई, जिसमें 28 लोगों को तम्बाकू/धूम्रपान छुडवाने में सफलता पाई गई है।  
जोखिम की दी जाएगी जानकारी 
जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई, 2022 तम्बाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा थीम पर जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना है। इसके अंतर्गत तम्बाकू से फेफड़ों का रोग, हृदय रोग, हार्ट अटैक और लकवा जैसी बीमारियों से जोखिमों के बारे में बताया जा रहा है।
 



अन्य समाचार