मऊ में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान शुरु 

05 May 2022

-सीडीओ ने किया शुभारंभ 

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ :
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ बुधवार को हुआ। मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुआ यह अभियान 18 मई तक चलेगा। अभियान के दौरान पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
पांच लाख तक निःशुल्क उपचार 
सीडीओ राम सिंह वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार में आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को प्रति वर्ष पाँच लाख तक निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड का होना आवश्यक होता है।
वंचितों का कार्ड बनाना प्राथमिकता  
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम नारायण दुबे ने बताया कि 18 मई तक चलने वाले आयुष्मान पखवारे में पात्र परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड कैम्प तक लाने एवं अधिकतम पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का लक्ष्य है। इस अभियान में ऐसे परिवारों को लक्षित किया जाएगा, जिस परिवार में एक भी आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं बना है।
आधार व राशन कार्ड अनिवार्य 
आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ बीके यादव ने बताया कि सभी शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों के अतिरिक्त अन्य सार्वजनिक स्थानों जैसे पंचायत भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, राशन डीलर की दुकान आदि पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये कैंप का आयोजन किया जाएगा। यहां पर लक्षित लाभार्थियों की सूची चस्पा की जाएगी। लाभार्थियों को कैंप तक लाकर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
नौ निजी अस्पताल भी सम्बद्ध
जिला कार्यकम समन्वयक डॉ. पीएन दुबे ने बताया कि जनपद में आयुष्मान के 1 लाख 87 हजार 522 परिवारों में से अब तक 1 लाख 83 हजार 173 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। जिले में आयुष्मान कार्डधारियों के लगभग सात करोड़ 43 लाख रूपये का सरकार ने संबद्ध चिकित्सालयों को भुगतान कर दिया है। जिले के आठ राजकीय चिकित्सालय तथा नौ निजी चिकित्सालय आयुष्मान योजना के लिये अब तक संबद्ध हो चुके हैं।
 



अन्य समाचार