खुशखबरी : मां वैष्णो देवी की दर्शन यात्रा ऐसे होगी आसान 

16 Apr 2022

-कटड़ा से अर्धकुंवारी तक रोपवे बनाने के प्रस्ताव पर लग गई मुहर
-उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्राइन बोर्ड ने की बैठक
-भीड़भाड़ से बचने के लिये भवन क्षेत्र में स्काईवाक बनाने का फैसला 

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
जम्मू :
मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिये यह खबर खुशखबरी भरी है। कटरा से अर्धकुंवारी तक चढ़ाई करने में अब दम नहीं फूलेगा। मां के दर्शन को भक्तों द्वारा की जाने वाली पदयात्रा को आसान बनाने के लिये श्राइन बोर्ड ने निर्णय लिया है। बीते मंगलवार को राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्राइन बोर्ड की हुई बैठक में कटड़ा से अर्धकुंवारी तक रोपवे की सुविधा शुरु होगी। मां वैष्णो धाम से भैरोनाथ के दर्शन करने जाने वाले भक्त रोपवे सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। 
चंद समय में पूरी हो जाएगी आधी यात्रा 
कटड़ा से अर्धकुंवारी तक रोपवे सुविधा शुरु होने से पैदल यात्रा करने वालों की 14 किलोमीटर की दूरी आधी हो जाएगी। सात किलोमीटर की यात्रा चंद मिनट में रोपवे से पूरी हो जाएगी। अर्धकुंवारी से माता के भवन तक भक्त पैदल, घोड़े या पालकी से यात्रा कर सकेंगे। हेलीकाप्टर का प्रति व्यक्ति 1750 रुपये किराया होने व सामान्यतः टिकट न मिल पाने के चलते हवाई यात्रा का मंसूबा पूरा नहीं हो पाता है। रोपवे बनने से यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी। श्राइन बोर्ड की बैठक में दुर्गा भवन व थीम पार्क के अलावा आरएफआइडी टैग सुविधा देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। 
कोलकाता की कंपनी करेगी संचालन 
एलजी सिन्हा ने कहा कि देश-विदेश से माता वैष्णो देवी के दरबार में आने वाले भक्तों के लिये सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। यात्रियों के आगमन से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। सुखद यात्रा के लिये तय समयसीमा में स्काइवाक, नया दुर्गा भवन, आध्यात्मिक थीम पार्क और आरएफआइडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टैग जैसी आधुनिक सुविधाएं जल्द शुरु की जा रही हैं। उन्होंने बोर्ड के सदस्यों के साथ वैष्णो देवी यात्रा को परेशानीमुक्त बनाने के लिये कई प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी। मैसर्स गारावेंटा एजी, स्विट्जरलैंड और मैसर्स दामोदर रोपवे कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कोलकाता के जरिये रोपवे के संचालन व रखरखाव के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
लंबे समय तक होगा भक्तों का ठहराव  
एलजी ने श्राइन बोर्ड की परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। भवन क्षेत्र में भीड़भाड़ से बचने व यात्रियों की बेहतर क्रासिंग के लिये स्काईवाक (यात्रा कतार प्रबंधन) पर काम चल रहा है। सीपीडब्ल्यूडी के जरिये प्रस्तावित परियोजना की लंबाई करीब 160 से 170 मीटर व दो बचाव क्षेत्र के साथ ढाई मीटर चौड़ाई होगी। कटड़ा क्षेत्र में आध्यात्मिक थीम पार्क विकसित होने से तीर्थ यात्री लंबे समय तक प्रवास करेंगे। इससे स्थानीय उद्यमियों की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। बोर्ड के सीईओ को थीम पार्क का काम जल्द से जल्द प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। 
खिलाड़ियों का हो स्वास्थ्य बीमा 
बैठक में एसएमवीडीएनएस अस्पताल, एसएमवीडी कालेज आफ नर्सिंग, एसएमवीडी गुरुकुल और एसएमवीडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स संस्थनों का मूल्याकंन प्रस्तुत किया गया। मनोज सिन्हा ने जेकेबीओएसई व अन्य सबंधित निकायों द्वारा एसएमवीडी गुरुकुल में पाठयक्रम को अन्य शैक्षणिक पाठयक्रमों के समान मान्यता प्राप्त करने के संबंध में उचित कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंजीकृत खिलाड़ियों को स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में लाया जाय। सीईओ रमेश कुमार ने पूर्व में हुई बैठकों में बोर्ड के फैसलों के कार्यान्वयन का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। 
स्टाफ आवास निर्माण का मार्ग प्रशस्त 
श्राइन बोर्ड ने 2022-23 के लिये वार्षिक हरित योजना का अनुमोदन किया। कारपोरेट दान नीति को भी मंजूरी दी गई। बोर्ड ने निदेशक (प्रवर्तन व सुरक्षा) पद पर अधिकारी की नियुक्ति की। कटड़ा व अर्धकुंवारी में अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास का निर्माण कराने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। बैठक में महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेशवरानंद गिरी, बालेश्वर राय, डा.अशोकभान, कुलभूषण आहूजा, डा.नीलम सरीन, केके शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, रघु के मेहता मौजूद रहे। 
 



अन्य समाचार