बिहार के 25 किसानों ने मऊ में सीखा उन्नतिशील खेती का गुर 

27 Mar 2022

-भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद कुशमौर के बीज विज्ञान संस्थान ने दिया प्रशिक्षण 

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ :
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कुशमौर स्थित भारतीय बीज विज्ञान संस्थान द्वारा आत्मा, समस्तीपुर, बिहार के निवेदन पर पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्नत बीज उत्पादन विषय पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने किया। इसमें समस्तीपुर के 30 कृषकों ने प्रतिभाग किया।
सीखी सब्जी उत्पादन की तकनीक  
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि से जुड़े विभिन्न विषयों के वैज्ञानिकों द्वारा लगभग 20  व्याख्यानों का आयोजन हुआ। संस्थान के समस्त प्रयोगशालाओं में कृषकों ने वैज्ञानिकों की निगरानी में बीज उत्पादन व परीक्षण के विभिन्न बीज विज्ञान सम्बन्धी तकनीकों व विभिन्न पहलुओं के गुण सीखे। कृषकों ने संस्थान के प्रक्षेत्र में लगी प्रायोगिक फसलों का अवलोकन भी किया तथा सम्बन्धित जानकारी प्राप्त किया। कृषकों ने भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में निर्धारित भ्रमण के दौरान सब्जी बीज उत्पादन की तकनीक भी सीखे। 
शंकाओं का किया समाधान 
कृषक प्रशिक्षणार्थियों ने बीज उत्पादन से होने वाले लाभों की जानकारी ली। समापन समारोह में कृषकों ने अपने प्रशिक्षण अनुभव व प्रतिक्रिया साझा की। उन्नत बीज उत्पादन को लेकर शंका का समाधान भी किया। समापन समारोह में प्रभारी निदेशक डॉ. अरविन्द नाथ सिंह  ने प्रतिभागी कृषकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उम्मीद जताई कि इस प्रशिक्षण के बाद कृषक बीज उत्पादन का कार्य करके कृषि उत्पादन में वृद्धि के साथ साथ अपने आय में भी वृद्धि करेंगे। 



अन्य समाचार