मऊ में खिलाड़ियों को खिलाई सौगंध 

03 Feb 2022

-लोकतंत्र की ताकत है मत, मतदान करने का लिया संकल्प
-मतदाता जागरुकता व वोट प्रतिशत बढ़ाने को खेल प्रतियोगिता 

बुलंद आवाज ब्यूरो
----------------
मऊ :
मतदाता जागरुकता एवं शत प्रतिशत मतदान को बढ़ावा देने के लिए स्वीप के अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। विजेता प्रतिभागियों को मतदान करने की शपथ  उपायुक्त मनरेगा उपेंद्र कुमार पाठक ने दिलाई। डा. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 
वालीबाल में मधुबन विजेता 
वालीबाल प्रतियोगिता में भैरोपुर फतेहपुर मंडाव की टीम प्रथम व बम्हौर रानीपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। कबड्डी प्रतियोगिता में घोसी की टीम विजेता बनी। रानीपुर के पलिया की टीम को उप विजेता के खिताब पर संतोष करना पड़ा। 
आठ सौ मीटर दौड़ में खुशबू ने मारी बाजी 
बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में फतेहपुर मंडांव की पिंकी यादव ने प्रथम व खुशबू गोंड फतेहपुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया।  800 मीटर दौड़ में खुशबू यादव रानीपुर प्रथम व अंतिका यादव फतेहपुर मंडाव द्वितीय रही। गोला फेंक में सांची सिंह फतेहपुर मंडाव प्रथम और ज्योति सिंह ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। 
16 सौ मीटर दौड़ में रोहित अव्वल 
बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में संगम साहनी फतेहपुर मंडाव ने प्रथम व अजीत राजभर घोसी ने दूसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में फतेहपुर मंडाव के गोविंद पाल प्रथम व रतनपुरा के अजय कुमार ने द्वित्तीय स्थान हासिल किया। 1600 मीटर की दौड़ में रानीपुर के रोहित यादव प्रथम और रतनपुरा के गणेश यादव ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। 
लंबी कूद में संगम ने मारी बाजी 
गोला क्षेपण प्रतियोगिता में रतनपुरा के गुलशन कुमार ने प्रथम घोसी के मुकेश राय द्वितीय, लंबी कूद प्रतियोगिता में फतेहपुर मंडाव के संगम साहनी प्रथम, घोसी विकासखंड के आशीष कुमार द्वितीय, ऊंची कूद प्रतियोगिता में रतनपुरा के विशाल ने प्रथम फतेहपुर मंडाव के संगम साहनी ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। 
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम के दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन पाठक, नेहरु युवा केंद्र के एपीए ओमप्रकाश मिश्र, जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सबरवाल, फैसल, राहुल कुमार, रूबी आदि मौजूद रहे। 



अन्य समाचार