मऊ में राजीव राय से बोले खिलाड़ी, थैंक्यू अंकल 

23 Jan 2022

-नंगे पैर प्रैक्टिस से 55 महिला-पुरुष कबड्डी खिलाड़ियों की मिली निजात
-प्रतिभाओं के चेहरे पर खुशी देख खिलखिला उठे सपा के राष्ट्रीय सचिव  

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ :
विद्यार्थी जीवन से लेकर मुकाम मिलने तक सामान्य परिवार के बच्चों को संसाधनों के अभाव से जूझना पड़ता है। अगर कोई उनके अनुरोध पर आगे आकर उन्हें संसाधन उपलब्ध करा दे तो आजीवन वह जिंदगी का आदर्श व्यक्तित्व व अविस्मरणीय पल बन जाता है। ऐसी ही जीवंतता शनिवार को शहर में देखने को मिली। बलिया मोड़ स्थित डा.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम के 55 खिलाड़ियों को नंगे पैर या फटे-पुराने जूते पहनकर प्रैक्टिस की विवशता से निजात मिलते ही उनके चेहरे खिलखिला उठे। नये जूते-मोजे के साथ मिले नी-कैप संग सभी खिलाड़ी उसे उपलब्ध कराने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय के पुरानी तहसील के निकट स्थित आवास पर पहुंच गये। वहां पहुंचते ही उन्होंने राजीव राय का प्रसन्नचित मन से थैंक्यू अंकल कहकर आभार प्रकट किया। खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी देख राजीव राय भी आह्लादित हो गये। उनके ग्रुपिंग फोटोग्राफ्स के अनुरोध को ठुकरा न सके। 
सोशल मीडिया के जरिये मांगा था संसाधन 
बलिया मोड़ स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम खेल क्षेत्र में भाग्य आजमाने वाली प्रतिभाओं के लिये वरदान है। इस स्टेडियम में हाकी, कबड्डी, फुटबाल, वालीबाल, बैडमिंटन आदि खेलों की प्रैक्टिस का माहौल मिल जाने से बहुत से खिलाड़ियों ने मुकाम पाया। दो हाइवे (वाराणसी-गोरखपुर व लखनऊ-बलिया मार्ग) के किनारे बना यह स्टेडियम सुरक्षा के दृष्टिकोण से लड़कियों के लिये काफी मुफीद है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों लड़के-लड़कियां विभिन्न खेलों में दक्षता हासिल करने आते हैं। अलग-अलग खेलों के अलग-अलग प्रशिक्षक भी आगे आकर निःस्वार्थ व निःशुल्क अपना योगदान देते हैं। बीते वर्ष के आखिरी महीने में खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिये संसाधनों का अभाव होने की पीड़ा बयां की थी। 
खिलाड़ियों के बीच पहुंच किया वादा 
यह जानकारी जब घोसी लोकसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रह चुके राजीव राय को हुई तो वह खिलाड़ियों के बीच जा पहुंचे। नंगे पैर प्रैक्टिस करते देख उन्होंने उनकी पीड़ा को महसूस किया। कबड्डी के 55 महिला-पुरुष खिलाड़ियों को नये जूते-मोजे व नी-कैप देने का वादा कर दिया। उन्होंने अवनीश राय को इसकी जिम्मेदारी देते हुए अनुमानित बजट भी उपलब्ध करा दी थी। यही नहीं सब जूनियर बालिका राष्ट्रीय कबड्डी में चयनित हो चुकी राशि श्रीवास्तव को अलग से राशि देकर हौसला आफजाई की थी। 
अंकल की मौजूदगी में ही ग्रहण करने की ठानी 
अवनीश राय ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए खिलाड़ियों के सामानों को उपलब्ध करा दिया। खिलाड़ियों ने जूते-मोजे व नी-कैप को राजीव अंकल की मौजूदगी में ही ग्रहण करने की ठानी। राजधानी से सपा सचिव के आने की जानकारी खिलाड़ियों को हुई तो सभी सहादतपुरा में पुरानी तहसील के निकट उनके आवास (कैंप कार्यालय) पर जा पहुंचे। उनके सामने सामानों को ग्रहण कर थैंक्स अंकल बोला। खिलाड़ियों ने राजीव राय के साथ ग्रुपिंग तस्वीर खिंचाने का अनुरोध किया। बच्चों की खुशी देख उनके उत्साहवर्धन के लिये वह सहज तैयार हो गये। उन्होंने राशि श्रीवास्तव को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करने पर बधाई देते हुए शुभकामना दी। सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कमजोर परिवार के खिलाड़ियों की पढ़ाई-लिखाई में होने वाले खर्च व खेल के लिये आगे भी संसाधन उपलब्ध कराते रहने का भरोसा दिया। 
अवधेश के परिजनों को बंधाया ढांढ़स 
मऊ :
राजीव राय शनिवार को घोसी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर टंगनिया गांव पहुंचे। यहां उन्होंने पश्चिमी अफ्रीका में मृत अवधेश राजभर के परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। कहा कि दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी वहन करने का भरोसा दिया। 
अफ्रीका से शव मंगाने में रहा योगदान 
बता दें कि गोविंदपुर टंगनिया निवासी अवधेश राजभर अफ्रीका के बुर्किना फासो में नौकरी करता था। उसका वहां आकस्मिक निधन हो गया। उसका शव इंडिया आने को लेकर संकट खड़ा हो गया था। पीड़ित परिवार ने अपने रिश्तेदार सपा यूथ विंग के जिलाध्यक्ष धीरज राजभर के जरिये राजीव राय तक बात पहुंचाई। राजीव राय के प्रयास से अवधेश का शव बीते दिनों उसके घर आया। 
 



अन्य समाचार