मऊ में फायर ब्रिगेड का धनउगाही का नायाब तरीका आ गया पकड़ में

19 Jan 2022

---बुलंद आवाज एक्सक्लूसिव---
-जनपद में घूमकर दुकानदारों को धमकाकर 13 सौ का लोकल सिलिंडर 35 सौ में लेने को करता है विवश
-10 माह पूर्व तैनाती के बाद से करता है यही काम, बुलंद आवाज की तहकीकात में पकड़ में आने पर भागा    

बृजेश यादव 
------------
मऊ :
भ्रष्टाचार करने वाले सरकारी विभाग में हों या प्राइवेट नित नये तरीके खोजते रहते हैं। जिले में फायर ब्रिगेड का सिपाही अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर धनउगाही का नायाब तरीका खोज लिया है। जिले में दस माह पूर्व तैनाती के बाद से वह इसी धंधे में लगा है।लाखोें की नोटिस भेजने की चेतावनी देकर एक हजार तीन सौ रुपये का लोकल कंपनी का अग्निशमन का छोटा सिलिंडर तीन हजार पांच सौ रुपये में लेने को विवश करता है। बहुत से दुकानदार पचड़े में न पड़ने की सोच, उसकी बात मान चुके हैं। बुधवार को एक ऐसे प्रतिष्ठान पर गया, जिसके मालिक को संदेह हो गया। मालिक ने बुलंद आवाज को जानकारी दी। बुलंद आवाज ने तहकीकात के क्रम में अग्निशमन अधिकारी को काल किया। अग्निशमन अधिकारी ने ऐसी किसी अनिवार्यता की बात को खारिज करते हुए उसे काल किया तो वह भाग निकला। वह सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हो गया है। 
लाखों का जुर्माना झेलने की दिया धमकी
ठगी के नायाब तरीके को अंजाम देने वाले सिपाही का नाम मुकुंद राय है। वह आजमगढ़ जिले का रहने वाला है। वह बुधवार की शाम करीब चार बजे लखनऊ-बलिया राज्य मार्ग पर रानीपुर थाना क्षेत्र के करजौली मोड़ पर अभिषेक चौहान की फर्नीचर की दुकान पर पहुंचा। वहां पहुंचते ही उसने अपना परिचय मुकुंद राय व फायर ब्रिगेड मऊ के फायरमैन (सिपाही) के रुप में दिया। उसने वहां पर अग्निशमन यंत्र न होने पर पहले तो सवाल खड़ा किया। अभिषेक द्वारा आवश्यक होने पर लगवा लेने की बात कही गई तो वह भड़क गया। लाखों रुपये का जुर्माना झेलने की नोटिस देने की धमकी दी। अपने साथ लाये यंत्र को 3500 रुपये में खरीदने की जबरदस्ती की। अभिषेक ने कहा कि दादा हृदय चौहान ही दुकान के संरक्षक हैं, हम बगैर उनकी अनुमति लिये कोई खरीद नहीं कर सकते।    
दादा पर धौंस जमाने चला गया घर 
अभिषेक के दादा का नाम नोट करते हुए वह उसके घर का पता पूछा। करजौली चौहान बस्ती का नाम नोट कर वह उसके घर पहुंचकर दादा पर भी धौंस जमाकर सिलिंडर खरीदने को विवश करने लगा। इधर संदेह होने पर अभिषेक ने बुलंद आवाज को काल कर वास्तविकता की जानकारी चाही। चूंकि ऐसी शिकायतें पूर्व में रतनपुरा, घोसी, दोहरीघाट से भी आ चुकी थीं। 
प्रभारी की काल आते ही चलता बना 
बुलंद आवाज ने इसकी पड़ताल के क्रम में अग्निशमन अधिकारी सुभाष कुमार को काल किया। उन्होंने मुकुंद राय के फायरमैन होने की पुष्टि की। अग्निशमन यंत्र की विभाग द्वारा बिक्री और दुकानों पर नोटिस देने के प्रावधान की बात को उन्होंने खारिज किया। मामले को देखने की बात कही। इन सब घटनाक्रम के बीच मुकुंद राय अभिषेक चौहान के दादा को धमकाकर उसकी दुकान पर आकर दोबारा सिलिंडर खरीदने का दबाव बना रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर जब उसके प्रभारी सुभाष कुमार का फोन गया तो वह यह कहते हुए चलता बना कि आपको सिलिंडर नहीं खरीदना है तो कोई बात नहीं। 
हों चुके हों ठगी के शिकार तो हमें करें याद
अग्निशमन यंत्र के विभागीय स्तर से जबरदस्ती दूने से अधिक दाम पर खरीदने की जबरदस्ती की शिकायतें पिछले दस महीने से सुगबुगाहट में हैं। मऊ में अगर आप हुए हों ऐसे शिकार तो हमें व्हाट्सएप नंबर 9415009412 व 88961235555 (केवल व्हाट्सएप, काल नहीं, आवश्यक समझने पर आपको काल की जाएगी) या फिर मेल आइडी bulandawaj2@gmail.com पर मेल करें। हम आपकी सूचनाओं को न केवल प्रकाशित करेंगे, बल्कि एसपी से लगायत डीजीपी तक अवगत कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने में सहभागी बनेंगे। 



अन्य समाचार