घोसी में राजमंगल ने खाई सौगंध

05 Jan 2022

---पिता की पुण्यतिथि---
-शोषितों, वंचितों को हक दिलाने के लिये आजीवन लड़ते रहने की कही बात
-लक्ष्मीशंकर की 12वीं पुण्यतिथि पर कल्यानपुर में जरुरतमंदों को बंटा कंबल  

बुलंद आवाज ब्यूरो
-----------------
मऊ :
अपने जमाने में तेज-तर्रार नेता व सामाजिक व्यक्तित्व के धनी लक्ष्मीशंकर यादव के लड़के भी उन्हीं की राह पर चल पड़े हैं। पूर्व प्रधान राजनरायन हों चाहे घोसी विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राजमंगल यादव दोनों ने बुधवार को अपने पिता की 12वीं पुण्यतिथि पर सौगंध खाई। जरुरतमंदों को कबंल वितरण के बाद कहा कि पिताजी की तरह हमलोग भी सामंतवादी ताकतों से लड़ते रहेंगे, चाहे भले ही जनप्रतिनिधि बनें या नहीं। 
डरेंगे नहीं, दबेंगे नहीं और गलत करेंगे नहीं 
कल्यानपुर में एलएस पब्लिक स्कूल में पुण्यतिथि समारोह में राजमंगल यादव ने कहा कि पिताजी एक सीख देकर गये। वह यह कि डरो नहीं, दबो नहीं, गलत करो नहीं और गरीबों की सेवा जितना संभव हो करते रहो। उसे ही हमारा पूरा परिवार आत्मसात कर लिया है। किसान परिवार से होकर भी वह ताजिंदगी गरीबों की सेवा में समर्पित रहे। यहां तक कि अपना खेत जोतने की आवश्यकता होते हुए भी वह किसी के मांगने आने पर हल दे देते थे। पिताजी ने राजनीति में बहुत संघर्ष किया। सामंतवादी ताकतें उन्हें सफल नहीं होने देना चाहती थीं, परंतु वह ताजिंदगी स्वाभिमानी पुरुष की तरह रहे, यही हम लोगों ने भी सीखा है। 
संघर्ष के योद्धा थे लक्ष्मीशंकर 
अन्य वक्ताओं ने उन्हें सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों के संघर्ष का योद्धा व एक सच्चा जनसेवक बताया। कहा कि लक्ष्मीशंकर यादव आजीवन शोषितों, वंचितों व मजलूमों को उनका अधिकार दिलाने के लिये संघर्ष करते रहे। पूर्व ब्लाक प्रमुख जयहिन्द यादव की अध्यक्षता व प्रभुनाथ राजभर के संचालन में चली इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम, रामप्यारे यादव, विष्णु प्रकाश कुशवाहा, हरिश्चन्द्र दुर्गेडकर, चन्द्रभान यादव, अजय यादव, शीला भारती, राजेश यादव, हरिकेश राजभर, बृजलाल यादव, जयप्रकाश यादव, राजबहादुर यादव, प्रेमचंद चौहान, हरिनारायन यादव, अशोक कुमार, स्वदेश यादव, गोपाल, अशोक कुमार आचार्य, हरिन्द्र यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।


 



अन्य समाचार