राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप से लौटी राशि का सम्मान 

05 Jan 2022

-तीसरा स्थान हासिल करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम से किया था प्रतिभाग
-उत्तराखंड के रुद्रपुर में हुई 31वीं सब जूनियर बालक व बालिका प्रतियोगिता 

बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
मऊ :
उत्तराखंड के रुद्रपुर में हुई 31वीं सब जूनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप 2021-22 में हुनर दिखाकर लौटी राशि श्रीवास्तव का सम्मान हुआ। तीसरा स्थान हासिल करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग करने वाली राशि को ट्राफी प्रदान कर हौसला आफजाई की गई। 
खिलाड़ियों के लिये बनी प्रेरणा 
बलिया मोड़ स्थित डा.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने राशि को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। राशि की उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि राशि ने जिले की अन्य बालिकाओं को कबड्डी के क्षेत्र में प्रतिभा निखारने को प्रेरणा देने का काम किया है।
कबड्डी कोच को भी दी बधाई
जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष अलक्षेंद्र विक्रम सिंह, चेयरमैन राजा ज्योति आनंद सिंह, सचिव अवनीश कुमार राय, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय, वालीबाल संघ के सचिव विनोद कुमार सिंह, हॉकी कोच ओमेंद्र सिंह, बास्केटबॉल कोच राजीव आदि ने कबड्डी कोच जैनुल आब्दीन को भी बधाई दी। कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी हमारे बच्चे और बच्चियां राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर जनपद तथा प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। साथी खिलाड़ियों ने भी राशि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। 
 



अन्य समाचार